Summerslam पीपीवी अब कुछ ही समय दूर है और WWE ने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस इवेंट में कुल 8 मैच देखने को मिलेंगे। खास बात तो ये है कि WWE का ये इवेंट वर्चुअल ऑडियंस के सामने थंडरडोम में होने वाला है। हाल ही में SmackDown के एपिसोड में भी इसी तरह की टेक्नोलॉजी देखने को मिली थी। WWE ने इवेंट के लिए बढ़िया और रोचक मैच बुक किये हैं। एमवे सेंटर में आयोजित होने वाले SummerSlam से फैंस को काफी उम्मीदें है। खैर, आइये समर के सबसे बड़ेे इवेंट के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- WWE SummerSlam में ब्रॉन स्ट्रोमैन (c) vs द फीन्ड (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)#UniversalChampion @BraunStrowman will bring out his inner MONSTER to defend his title against #TheFiend @WWEBrayWyatt at #SummerSlam! https://t.co/PGJzw1ZHvs pic.twitter.com/NEynHaNsQb— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 10, 2020एक शानदार स्टोरीलाइन और बिल्डअप के बाद अब WWE के दो सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को द फीन्ड के खिलाफ 'फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच' में डिफेंड करने वाले हैं। स्ट्रोमैन ने 'फायरफ्लाई फन हाउस' वाले ब्रे वायट और 'ईटर ऑफ वर्ल्डस' वाले ब्रे वायट को पराजित कर दिया था। इसके बाद उनके पास द फीन्ड के रूप में बड़ी चुनौती आयी। WWE ने इस स्टोरीलाइन में एलेक्सा ब्लिस को जोड़कर काफी हद तक फैंस की रूचि बढ़ाई है। अब देखना होगा कि स्ट्रोमैन बड़ी चुनौती को पार कर पाते हैं या द फीन्ड नए चैंपियन बनकर निकलते हैं।- WWE SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर (c) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)Can @RandyOrton capture his 14th #WWEChampionship by dethroning @DMcIntyreWWE at #SummerSlam?! #WWERaw pic.twitter.com/YhUN7gobVg— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 4, 2020WWE चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में एक ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है। रैंडी ऑर्टन ने ड्रू को टाइटल के लिए चैलेंज किया था और इसके बाद मैच घोषित हो चूका था। WWE ने उनकी स्टोरीलाइन को अच्छा बनाने के लिए शानदार प्रोमो और दिग्गजों का उपयोग किया। साथ ही रैंडी ऑर्टन अपने 'लैजेंड किलर' गिमिक में और भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं। ऐसे में समरस्लैम के दौरान कंपनी की मुख्य चैंपियनशिप के लिए मैच देखने योग्य रहेगा।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी