SummerSlam 2023: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) के लिए फैंस का उत्साह अलग स्तर पर है। इस शो के लिए 8 मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody rhodes) जैसे बड़े रेसलर्स शो का हिस्सा बनेंगे। फैंस के मन में सवाल होगा कि SummerSlam में क्या-क्या होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2023 इवेंट के प्रीव्यू पर नज़र डालेंगे।- WWE SummerSlam 2023 में बैटल रॉयल मैचAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltWho’s winning The Summerslam Battle Royale? #SmackDown pic.twitter.com/AGyoTEmMWd4Who’s winning The Summerslam Battle Royale?👀 #SmackDown pic.twitter.com/AGyoTEmMWdWWE द्वारा एक 25 मैन बैटल रॉयल मैच बुक किया गया है। इस मैच के लिए एलए नाइट, शेमस, टॉमैसो चैम्पा, शिंस्के नाकामुरा, ओटिस, चैड गेबल, सैंटोस इस्कोबार, एजे स्टाइल्स, ग्रेसन वॉलर, कैरियन क्रॉस, मैट रिडल और द मिज़ के नाम का ऐलान देखने को मिल गया है। कई अन्य रेसलर्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं।- रोंडा राउजी vs शेना बैज़लर (MMA रूल्स मैच) View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी और शेना बैज़लर अच्छी दोस्त रही हैं। दोनों को अब आमने-सामने देखना रोचक साबित होगा। उनके बीच MMA रूल्स मैच देखने को मिला। इस मैच का अंत सबमिशन, स्टॉपेज, स्प्लिट डिसीजन से ही हो सकता है। राउजी और बैज़लर यहां अपनी MMA स्किल्स का भी प्रदर्शन कर सकती हैं।- रिकोशे vs लोगन पॉल View this post on Instagram Instagram Postरिकोशे और लोगन पॉल के बीच एक हाई-फ्लाइंग मैच देखने को मिल सकता है। दोनों ही जोखिम उठाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्हें रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ तगड़े मूव्स का उपयोग करना होगा। कई फैंस ने अभी से अनुमान लगा लिया है कि यह SummerSlam के सबसे अच्छे मैचों में से एक बनेगा।- गुंथर vs ड्रू मैकइंटायर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postगुंथर और ड्रू मैकइंटायर को फैंस सिंगल्स मैच में काफी समय से आमने-सामने देखना चाहते थे। अब जाकर सभी की इच्छा पूरी होने वाली है। यह मैच तगड़ा साबित हो सकता है। गुंथर का टाइटल रन लंबा चला और ड्रू मैकइंटायर उनके इस रन के दौरान सबसे बड़े खतरे के रूप में साबित हुए हैं।- ओस्का vs शार्लेट फ्लेयर vs बियांका ब्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच) View this post on Instagram Instagram Postओस्का, शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। तीनों के बीच लंबे समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस मैच में टाइटल चेंज की बड़ी उम्मीदें हैं। ट्रिपल थ्रेट शर्त होने के कारण मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। यह चीज़ ही इस टाइटल मुकाबले को खास बना रही है।- कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच स्टोरीलाइन का तीसरा और संभावित तौर पर आखिरी मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में जरूर लैसनर, रोड्स की हालत खराब करके अपना दबदबा दिखाने की कोशिश करेंगे। कोडी रोड्स यहां लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। फैंस को उम्मीद है कि यह मैच थोड़ा लंबा चलेगा।- सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच होने वाला है। दोनों ही रेसलर्स के बीच बड़ा इतिहास रहा है। अब उन्हें रिंग में आमने-सामने देखना खास रहेगा। इस मैच में जजमेंट डे इंटरफेयर कर सकता है और काफी चांस हैं कि डेमियन प्रीस्ट अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करेंगे।- रोमन रेंस vs जे उसो (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और ट्राइबल चीफ पद के लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच) View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और जे उसो के बीच बड़ा इतिहास रहा है। अब जे का रेंस को ट्राइबल चीफ के पद और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करना रोचक चीज़ है। इस मैच में ट्राइबल कॉम्बैट की शर्त जुड़ी है और इसका अर्थ है कि मैच में कोई शर्त नहीं रहेगी। मेन इवेंट में यह मैच हो सकता है और WWE यहां कुछ बड़ा करने की कोशिश करेगा। देखना होगा कि रोमन रेंस WrestleMania के बाद अपना पहला मैच जीतेंगे या नहीं। उनकी बादशाहत खत्म होने का भी खतरा रहेगा।