SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 इवेंट के आयोजन में अब काफी कम समय बाकी है। समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट के लिए 8 मैच तय हो गए हैं और सभी मैचों के लिए अच्छा बिल्डअप तैयार किया गया है। पिछले साल इस इवेंट ने दूसरे शोज़ के मुकाबले सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। इसी कारण अब WWE पर इस साल के शो को ज्यादा बेहतर बनाने का दबाव रहेगा। SummerSlam में चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल दोनों तरह के मैच देखने को मिलेंगे। हर कोई जानना चाहता है कि इस इवेंट में किन-किन सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2022 इवेंट के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं। - WWE SummerSlam में पैट मैकेफी vs हैप्पी कॉर्बिन WWE SummerSlam@SummerSlamCan @PatMcAfeeShow shut @BaronCorbinWWE up this Saturday at #SummerSlam or will Happy Corbin write his biggest hit yet?1014212Can @PatMcAfeeShow shut @BaronCorbinWWE up this Saturday at #SummerSlam or will Happy Corbin write his biggest hit yet? https://t.co/ye16DgCqFuपैट मैकेफी और हैप्पी कॉर्बिन के बीच सिंगल्स मैच होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन रोचक रही है। मैकेफी अपने अलग अंदाज से हमेशा ही स्टोरीलाइन को खास बना देते हैं। उन्हें फैंस की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। यह मुकाबला शानदार रह सकता है और इसमें SmackDown कमेंटेटर का पलड़ा भारी रह सकता है। - लोगन पॉल vs द मिज़ WWE@WWEThis Saturday is going to be MUST-SEE when @LoganPaul and @mikethemiz finally go toe-to-toe at #SummerSlam!🗓 July 30 8E/5P @peacockTV in the U.S. / @WWENetwork everywhere else2536293This Saturday is going to be MUST-SEE when @LoganPaul and @mikethemiz finally go toe-to-toe at #SummerSlam!🗓 July 30🕗 8E/5P📺 @peacockTV in the U.S. / @WWENetwork everywhere else https://t.co/g8sMdQCTopलोगन पॉल पहली बार WWE रिंग में सिंगल्स मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। उनका सामना द मिज़ से देखने को मिलेगा। लोगन पॉल ने WrestleMania में शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया था और इसी कारण उनपर अब काफी दबाव होगा क्योंकि सभी को उनसे काफी उम्मीदें हैं। मिज़ को भी लोगन के साथ काम करने से जरूर स्टार पावर में फायदा मिलेगा। - रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक vs फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट (नो DQ मैच)WWE@WWEBREAKING: @reymysterio & @DomMysterio35 will take on #TheJudgmentDay in a No Disqualification Tag Team Match THIS SATURDAY at #SummerSlam!@FinnBalor @ArcherofInfamy @RheaRipley_WWE5410775BREAKING: @reymysterio & @DomMysterio35 will take on #TheJudgmentDay in a No Disqualification Tag Team Match THIS SATURDAY at #SummerSlam!@FinnBalor @ArcherofInfamy @RheaRipley_WWE https://t.co/XYkpwJqw4Oरे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच Raw के अंतिम एपिसोड में मुकाबला हुआ था लेकिन इसका अंत DQ द्वारा हो गया था। इसी कारण अब दोनों के बीच नो DQ मैच होगा। इस मैच में रिया रिप्ली की इंटरफेरेंस जरूर होगी। इसके अलावा अगर ऐज आकर हील स्टार्स से बदला लेने की कोशिश करते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। - द उसोज़ vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)WWE SummerSlam@SummerSlamThe Undisputed WWE #TagTeamTitles are on the line THIS SATURDAY at #SummerSlam as @WWEUsos defend against @MontezFordWWE & @AngeloDawkins with special guest referee @RealJeffJarrett!1055235The Undisputed WWE #TagTeamTitles are on the line THIS SATURDAY at #SummerSlam as @WWEUsos defend against @MontezFordWWE & @AngeloDawkins with special guest referee @RealJeffJarrett! https://t.co/ntkWE4l5w7द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ही टीमों को लगातार स्टोरीलाइन में देखकर फैंस बोर हो चुके हैं। हालांकि, रिंग में जब भी दोनों टीमें लड़ती हैं तो मैच रोचक जरूर बनते हैं। इस मैच में जैफ जैरेट स्पेशल गेस्ट रेफरी रहेंगे और मैच में वो अहम किरदार निभा सकते हैं। इस मैच में नया चैंपियन मिलने के चांस रहेंगे। - बॉबी लैश्ले vs थ्योरी (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)WWE SummerSlam@SummerSlamWho will walk out of #SummerSlam with the #USTitle when @fightbobby defends against @_Theory1?44876Who will walk out of #SummerSlam with the #USTitle when @fightbobby defends against @_Theory1? https://t.co/Hx9ZVNWfaJथ्योरी को अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए रीमैच मिल रहा है। बॉबी लैश्ले ने चैंपियन बनने के बाद काफी प्रभावित किया है और फैंस उन्हें बतौर चैंपियन देखना पसंद करते हैं। लैश्ले का रिकॉर्ड इस इवेंट में अच्छा रहा है और वो अपने रिकॉर्ड को ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। वो इस मैच में थ्योरी को हराकर अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं। - बियांका ब्लेयर vs बैकी लिंच (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE SummerSlam@SummerSlam#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE looks to rewrite #SummerSlam history against @BeckyLynchWWE this Saturday.2756428#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE looks to rewrite #SummerSlam history against @BeckyLynchWWE this Saturday. https://t.co/vzg3JCNDXlबियांका ब्लेयर अपने विमेंस टाइटल को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। दोनों के बीच बड़ा इतिहास रहा है और वो पिछले साल इसी इवेंट में आमने-सामने आई थीं। दोनों को एक बार फिर बड़े इवेंट में टाइटल मैच लड़ते हुए देखना रोचक रहेगा। उनका यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रह सकता है। - लिव मॉर्गन vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE SummerSlam@SummerSlamThe #SmackDown #WomensTitle is on the line this Saturday at #SummerSlam as @YaOnlyLivvOnce defends against @RondaRousey!2729317The #SmackDown #WomensTitle is on the line this Saturday at #SummerSlam as @YaOnlyLivvOnce defends against @RondaRousey! https://t.co/1GedSqdyznलिव मॉर्गन और रोंडा राउजी के बीच एक टाइटल मैच देखने को मिलेगा। उनकी स्टोरीलाइन उतनी खास नहीं रही है। हालांकि, वो मिलकर मैच द्वारा फैंस को खुश कर सकती हैं। इस मैच में रोंडा राउजी की जीत के चांस ज्यादा रहेंगे लेकिन लिव मॉर्गन चैंपियन हैं और उन्हें कमजोर समझना बड़ी गलती होगी। इस मैच में किसी भी सुपरस्टार की जीत हो सकती है। हालांकि, मैच के दौरान बेली या शार्लेट फ्लेयर की वापसी संभव है। - रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)WWE SummerSlam@SummerSlamWho will walk out of #SummerSlam as WWE Undisputed Universal Champion following the LAST MAN STANDING Match between @WWERomanReigns & @BrockLesnar?@HeymanHustle2303388Who will walk out of #SummerSlam as WWE Undisputed Universal Champion following the LAST MAN STANDING Match between @WWERomanReigns & @BrockLesnar?@HeymanHustle https://t.co/vrCivlqyCcरोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच काफी बार मैच देखने को मिल गए हैं। हालांकि, यह दोनों के बीच अंतिम मैच रहने वाला है। दोनों मिलकर अपने इस मैच द्वारा फैंस को खुश कर सकते हैं। यह लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच रहेगा और इसी कारण मुकाबला थोड़ा लंबा चल सकता है। साथ ही द उसोज़ और थ्योरी की मैच में इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।