पिछले 10 सालों में WWE SummerSlam के 3 सबसे खराब मेन इवेंट मैच जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

Ujjaval
WWE SummerSlam के कुछ मेन इवेंट्स निराशाजनक रहे (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam के कुछ मेन इवेंट्स निराशाजनक रहे (Photo: WWE.com)

Worst Main Event Matches of Summerslam Last 10 Years: WWE समरस्लैम (SummerSlam) असल में कंपनी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। हर साल WWE द्वारा इस शो में बेहतरीन मैच बुक करने की कोशिश की जाती है। इसी बीच मेन इवेंट मैच सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है। पिछले 10 सालों में कई अच्छे मेन इवेंट देखने को मिले हैं।

Ad

इसी बीच कुछ ऐसे मेन इवेंट मुकाबले रहे हैं, जो एकदम निराशाजनक रहे और फैंस शायद उन्हें भूलना चाहेंगे। इस आर्टिकल में पिछले 10 सालों के 3 सबसे खराब SummerSlam मेन इवेंट मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।

3- WWE SummerSlam 2020 में हुआ द फीन्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच बेहद निराशाजनक रहा

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा। स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ब्रे के साथ उनकी स्टोरीलाइन देखने को मिली। दोनों के बीच पहले मैच हो चुके थे और आखिर SummerSlam 2020 में फिर से वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आए। इस बार ब्रे वायट अपने द फीन्ड कैरेक्टर के साथ लड़ते हुए नज़र आ रहे थे। फैंस को उम्मीद थी कि उनका ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच रोचक रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह मैच एकदम बोरिंग रहा और कई मौकों पर उनसे गलतियां देखने को मिली। मैच काफी धीमा भी रहा और इसी वजह से फैंस बोर हो गए। कई लोग ब्रॉन को चैंपियन के रूप में देखकर थक गए थे और अंत में द फीन्ड ने जीत दर्ज की। यह मेन इवेंट मैच पिछले 10 साल में हुए सबसे खराब मुकाबलों में से एक था। इन सभी चीज़ों के बावजूद मुकाबले के बाद हुए रोमन रेंस के रिटर्न को आज भी याद रखा जाता है।

2- ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के SummerSlam 2016 में हुए मैच ने काफी निराश किया था

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच SummerSlam 2016 में मैच हुआ था। फैंस बहुत उत्साहित थे कि दो दिग्गजों को आमने-सामने लाया जाएगा। उनका मुकाबला मेन इवेंट में हुआ, जो बहुत निराशाजनक साबित हुआ। ब्रॉक और रैंडी ने पूरे मैच में सिर्फ अपने-अपने फिनिशर्स का ही लगातार उपयोग किया। उतनी अच्छी स्टोरी टेलिंग देखने को नहीं मिल पाई।

मैच का विवादित अंत फैंस को पसंद नहीं आया और आज तक इस तरह से मुकाबला खत्म करने का कारण भी क्लियर नहीं हुआ। ब्रॉक ने अपने ग्लव्ज़ निकाले और रैंडी के सिर पर लगातार वार किया। ऑर्टन खून से लथपथ हो गए और इसी वजह से रेफरी को मजबूरन मैच को टेक्निकल नॉकआउट के कारण रोकना पड़ा। जब भी SummerSlam के सबसे खराब मोमेंट्स की बात होती है, तो उसमें इस मुकाबले को जरूर शामिल किया जाता है। दोनों के बीच कभी भी इसके बाद मैच नहीं हुआ।

1- WWE SummerSlam 2023 में हुआ रोमन रेंस vs जे उसो मैच उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और जे उसो के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही स्टार्स के बीच 2020 में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले थे, जिन्हें फैंस द्वारा आज भी याद रखा जाता है। WWE ने SummerSlam 2023 में दोबारा दोनों भाइयों के बीच मैच बुक किया लेकिन यह एकदम निराशाजनक साबित हुआ।

रोमन रेंस और जे उसो के मैच में बड़ी शर्त जुड़ी हुई थी, इसी वजह से उम्मीदें बढ़ गई थी। इसके बावजूद मैच काफी लंबा चला और इसकी शुरुआत बहुत धीमे अंदाज में हुई थी। इसके साथ ही मैच में हुए दखल ने भी फैंस को निराश किया। रोमन को जे को हराने के लिए चीटिंग करनी पड़ी, यह चीज़ भी फैंस को पसंद नहीं आई। इसी वजह से रोमन vs जे उसो मैच की काफी ज्यादा आलोचना भी देखने को मिली थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications