WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई की Crown Jewel से पहले करारी हार, मौजूदा चैंपियन ने दिग्गज को हराया

WWE
WWE Sunday Stunner में मेगास्टार की जबरदस्त जीत

WWE: WWE ने 29 अक्टूबर को लंदन, इंग्लैंड में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में एलए नाइट (La Knight) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला।

Ad

नाइट और ब्लडलाइन की दुश्मनी लाइव इवेंट के दौरान जारी रही। एक बार फिर नाइट का ही पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अहम मुकाबला जीता। लाइव इवेंट में मौजूदा चैंपियंस की बात की जाए तो सिर्फ विमेंस चैंपियन इयो स्काई ने ही अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। उनकी कमी फैंस को काफी ज्यादा खली।

शो में कुल मिलाकर 7 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें ब्रॉलिंग ब्रूट्स, शॉट्ज़ी, सैंटोस इस्कोबार, एलए नाइट, बॉबी लैश्ले, इयो स्काई, एल्टन प्रिंस, किट विल्सन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। इस आर्टिकल में हम WWE Sunday Stunner में हुए मैचों के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Sunday Stunner (29 अक्टूबर) में कौन-कौन से मैच हुए और इसमें किसकी जीत हुई?

#) ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। बुच और रिज हॉलैंड ने एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड को शिकस्त दी।

#) शॉट्ज़ी और बेली के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। पूर्व विमेंस चैंपियन को यहां पर शॉट्ज़ी ने हराया।

#) LWO के सैंटोस इस्कोबार और कैरियन क्रॉस के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें इस्कोबार ने पिनफॉल के जरिए जबरदस्त जीत दर्ज की।

#) WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए इयो स्काई और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच देखने को मिला। स्काई ने दिग्गज रेसलर शार्लेट को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) एल्टन प्रिंस और किट विल्सन का सामना टोरो डेल क्रूज़ और जे विल्डे से हुआ। इस मुकाबले में प्रिटी डेडली ने LWO को शिकस्त दी।

#) ग्रेसन वॉलर एफेक्ट शो के दौरान ही बॉबी लैश्ले और ग्रेसन वॉलर के बीच मैच तय हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए मुकाबले में सबमिशन के जरिए पूर्व WWE चैंपियन लैश्ले ने वॉलर को हराया।

#) मेन इवेंट में एलए नाइट और ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ के बीच मुकाबला हुआ। मेगास्टार ने Roman Reigns के भाई को करारी शिकस्त देते हुए Crown Jewel 2023 से पहले महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

Ad

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने लंदन में हुए Sunday Stunner में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications