WWE Super Showdown: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी 

<p>

WWE Super Showdown इस शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होना है। रॉ और स्मैकडाउन लाइव से कुल मिलाकर सुपर शो डाउन में 10 मैच होंगे।

Ad

क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए मेलबर्न के ही बडी मर्फी, सैड्रिक एलेक्जेंडर को चुनौती देंगे। सुपर शो डाउन से ठीक पहले हम आपको बताने जा रहे हैं हर मैच से जुड़ी हमारी भविष्यवाणी।


#10 रोंडा राउजी और द बैला ट्विन्स बनाम द रायट स्क्वॉड

R

हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 28 अक्टूबर को होने वाले WWE एवोल्यूशन में रोंडा राउजी, निकी बैला के सामने अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप बचाने उतरेंगी।

Ad

तो क्या 'द बैला ट्विन्स' इसी हफ्ते रोंडा राउजी के खिलाफ चली जाएंगी? या फिर ये दुश्मनी शायद बाद में शुरू होगी?

जो भी हो, लेकिन एक बात तो तय है कि इस हफ्ते सुपर शोडाउन में जीत राउजी और द बैला ट्विन्स की ही होगी।

भविष्यवाणी: रोंडा राउजी और द बैला ट्विन्स, द रायट स्क्वॉड को हराएंगी

#9 जॉन सीना और बॉबी लैश्ले बनाम केविन ओवंस और इलायस

John C

ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ट्रिपल एच को हराने के बाद से जॉन सीना अब तक WWE रिंग में नहीं दिखे हैं। तो क्या इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि सीना लंबे समय के बाद हारने के लिए वापसी कर रहे हैं?

Ad

भले ही बॉबी लैश्ले और जॉन सीना की टीम गले से ना उतरे लेकिन इतना साफ़ है कि इनकी जीत से उलट कुछ भी देखना हैरान करने वाला ही होगा।

भविष्यवाणी: जॉन सीना और बॉबी लैश्ले से हारेंगे केविन ओवंस और इलायस

#8 असुका और नेओमी बनाम द आइकॉनिक्स

Is this T

जब से असुका ने द आइकॉनिक्स के खिलाफ लड़ रही नेओमी की रिंग में उतरकर मदद की, तभी से ही असुका और नेओमी रिंग में अपना गठबंधन बना चुकी हैं। उनका यही गठबंधन इस मैच का कारण बना।

Ad

अगर ये मुकाबला और कहीं भी लड़ा जाना होता तो शायद असुका और नेओमी जीत जातीं लेकिन ये मुकाबला मेलबर्न में होना है जहाँ बिली के और पेटन रॉयस ने अपने WWE ट्राईआउट प्राप्त किये हैं। इसलिए आइकॉनिक्स को कम करके नहीं आंका जा सकता।

भविष्यवाणी: असुका और नाओमी को हराएंगे द आइकॉनिक्स

#7 स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप: द न्यू डे बनाम द बार

The Ba

WWE द्वारा पहले से ही सुपर शो डाउन के मैच पहले से तय किये जाने की वजह से 'द बार' स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के चैलेंजर बन गए हैं।

Ad

जिस तरह से सिजेरो और शेमस WrestleMania 34 में लड़े थे और 10 साल के निकोलस के सामने हार गए थे, उससे उनकी वापसी की उम्मीद बहुत कम नज़र आती है। इसलिए जीत के फेवरेट हैं द न्यू डे।

भविष्यवाणी: द बार को हराएंगे द न्यू डे

#6 क्रूज़रवेट चैंपियनशिप: बडी मर्फी बनाम सैड्रिक एलेक्जेंडर

Cedr

WrestleMania 34 में मुस्तफा अली को हारने के बाद से अब तक सैड्रिक एलेक्जेंडर अब तक क्रूज़रवेट चैंपियन हैं। क्या इस मैच का मतलब ये हो सकता है कि 6 महीने से टाइटल पर काबिज़ सैड्रिक से अब ये टाइटल छिने जाने वाला है?

Ad

हालांकि बडी मर्फी ज़्यादा मशहूर नहीं हैं, वो अबतक रॉ में भी नहीं दिखे हैं लेकिन हैरानी ही होगी अगर मर्फी अपने घर यानी मेलबर्न में टाइटल जीतने में असफल रहते हैं।

भविष्यवाणी: बडी मर्फी, सैड्रिक एलेक्जेंडर को हराएंगे

#5 द शील्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर

Dea

द शील्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन, डोल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी पिछले कुछ हफ़्तों में रॉ के दौरान काफी चर्चित रही है।

Ad

इस मैच में भी बेबीफेस के जीतने के कयास लगाए जा रहे हैं। तो रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ जाना एक अच्छा विकल्प होगा।

भविष्यवाणी: ब्रॉन स्ट्रॉमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर को हराएगा द शील्ड

#4 WWE चैंपियनशिप #1 कन्टेंडर: डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़

D

डेनियल ब्रायन और द मिज़ WWE चैंपियनशिप के नंबर एक दावेदार के लिए लगातार तीसरी बार भिड़ेंगे।

Ad

चूंकि ब्रायन हाल ही में शेल्टन बेंजामिन के हाथों हारे हैं और द मिज़,आर-ट्रुथ से हारे हैं, ऐसे में इनमें से किसी को भी WWE चैंपियनशिप का विजेता बनाना शायद जल्दी होगी।

ऐसे में WWE इनमे से किसी को भी नंबर एक दावेदार बनाने के लिए थोड़ा समय ले सकता है और शायद इसका फैसला स्मैकडाउन लाइव में भी किया जा सकता है।

भविष्यवाणी: बेनतीजा (ड्रॉ)

#3 WWE चैंपियनशिप नो डिसक्वालीफिकेशन: एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो

T

एजे स्टाइल्स ने हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के दौरान समोआ जो के लिए कहा था कि वो समोआ को ज़िंदा दफना देना चाहते हैं।

Ad

चूंकि इस विवाद के अभी और बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं और ऐसे लगता है कि ये दोनों रैसलर्स 2 नवंबर को होने वाले क्राउन ज्वेल में भी भिड़ेंगे,ऐसे में लगता है कि 'द फिनोमिनल वन' एक और PPV के लिए अपना टाइटल बचाने में कामयाब होंगे।

भविष्यवाणी: समोआ जो को हराएंगे एजे स्टाइल्स

#2 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप: बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर

Be

सुपर शो डाउन के दौरान स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर आमने-सामने होना सबसे मज़ेदार रहेगा।

Ad

एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो की ही तरह इन दोनों की दुश्मनी भी सुपर शो डाउन के बाद चलती रहेगी और ये रैसलर्स दोबारा भिड़ेंगी। हालांकि मौजूदा चैंपियन बैकी लिंच का हारना हैरानी से ज़्यादा और कुछ नहीं होगा, इसीलिए ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि लिंच अपना टाइटल बचा ही लेंगी।

भविष्यवाणी: बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर को हराएंगी।

#1 लास्ट टाइम ऐवर: द अंडरटेकर(सहयोगी- केन) बनाम ट्रिपल एच(सहयोगी- शॉन माइकल्स)

The

'लास्ट टाइम ऐवर' मैच द अंडरटेकर और ट्रिपल एच से ज़्यादा इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि रिटायर हो चुके शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच के साथ सपोर्टिंग रोल के दौरान क्या करेंगे।

Ad

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि शॉन रिटायरमेंट से वापस आकर क्राउन ज्वेल में भाग लेंगे। तो क्या क्राउन ज्वेल में मैच के लिए मौहाल बनाने के लिए शॉन इस मैच में अंडरटेकर को परेशान कर सकते हैं? या फिर ये सब मैच के बाद होगा?

जो भी हो, शॉन और टेकर के बीच में कुछ उठापटक तो ज़रूर होने वाली है। लेकिन हम आशा करते हैं कि ये उठापटक तब होगी जब 'द डैडमैन', 'द गेम' को हरा चुके होंगे।

भविष्यवाणी: ट्रिपल एच को हराएंगे अंडरटेकर


लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications