WWE को द शील्ड की जरूरत नहीं है: ड्रू मैकइंटायर

<p>

WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर का प्रदर्शन शानदार रहा है। डॉल्फ जिगलर के साथी के रूप में डेब्यू करने वाले मैकइंटायर को अब स्ट्रोमैन के रूप में नया पार्टनर मिल गया है। मैकइंटायर ने भले ही अभी तक कोई भी टाइटल ना जीता हो, पर अपने काम से लोगों के दिलों को जरूर जीत लिया है।

Ad

पूर्व टैग टीम चैंपियन मैकइंटायर ने रॉ में सैथ रॉलिंस के खिलाफ नॉन टाइटल मैच लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई। मैच के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए उन्होंने द शील्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि WWE को द शील्ड की जरूरत नहीं है।

मैकइंटायर ने बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए कहा, "मैंने WWE में अब तक सैथ रॉलिंस को 2 बार हराया है और बदकिस्मती से दोनों ही नॉन टाइटल मैच रहे। आपने आज जो देखा, वही नजारा सुपर शो डाउन में देखने को मिलेगा। इस मैच की वजह से WWE का भविष्य भी दिखा।"

"द शील्ड ने WWE में काफी लंबे समय तक राज किया है और वो लोग अपनी एक अलग ही दुनिया में रहते हैं। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने एजेंडे की पड़ी होती है। WWE को इस तरह के लोगों की जरूरत नहीं है, उन्हें हमारे जैसे लोगों की जरूरत है। द शील्ड शानदार है, हमारे साथ वो लगातार अच्छे मैच लड़ रहे हैं लेकिन WWE को द शील्ड की जरूरत नहीं है। कंपनी को लीडरों की जरूरत है, जोकि WWE को आगे लेकर जा सकें।"

youtube-cover

दरअसल कुछ दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में होने वाले सुपर शो डाउन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना द शील्ड के साथ होना है। मैच की खास बात ये होगी कि इसमें एक साथ ही यूनिवर्सल चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन उतरेंगे। सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन और डीन एम्ब्रोज़ ही ऐसे होंगे, जिनके पास कोई टाइटल नहीं होगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications