WWE सुपर शोडाउन 2020 अब खत्म हो चुका है और फैंस को काफी सारे चौंकाने वाले पल देखने को मिले। हालांकि सिर्फ दो चैंपियनशिप में बदलाव हुआ लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो सुपरहिट रहा। दिग्गज बिल गोल्डबर्ग का सामान यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड के खिलाफ हुआ। गोल्डबर्ग ने फिर से साबित किया कि उनमें कितना दम हैं और स्पीयर और जैकहैमर की मदद से उन्होंने फीन्ड को ढेर किया और दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल को जीता। इस जीत के साथ गोल्डबर्ग ने अक अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया है। साथ ही अपनी शानदार जीत पर प्रतिक्रिया भी दी है।.@Goldberg is the first Superstar to win a WORLD championship after being inducted into the @WWE Hall of Fame.Overall, he is the 8th person to win any championship in @WWE after entering the HOF. #WWESSD— WWE Stats & Info (@WWEStats) February 27, 2020दिग्गज गोल्डबर्ग WWE इहितास में पहले ऐसे सुपरस्टार बने हैं जिन्होंने हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के बाद चैंपियनशिप को जीता है। हालांकि 8वें रेसलर हैं वर्ल्ड के जिन्होंने HOF में जगह मिलने के बाद कोई चैंपियनशिप जीती हो।ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown- ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 3 सुपलेक्स और एक F5 की मदद से ही किया फेमस सुपरस्टार को चितये जीत गोल्डबर्ग के काफी अहम हैं क्योंकि पिछली बार जब इन्होंने सऊदी अरब में मैच लड़ा था तब वो इतने शानदार साबित नहीं हुए थे। आपको बता दें कि मैच में गोल्डबर्ग ने एक के बाद एक करके द फीन्ड को 4 स्पीयर दिए। इसके बाद द फीन्ड मुकाबले में वापसी नहीं कर पाए और गोल्डबर्ग ने आखिर में एक जैकहैमर लगाकर द फीन्ड को हरा दिया।.@Goldberg breaks down how he defeated #TheFiend @WWEBrayWyatt at #WWESSD to become the NEW #UniversalChampion! pic.twitter.com/QrUK6bFdpS— WWE (@WWE) February 27, 2020यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने जीत के बाद बैकस्टेज प्रतिक्रिया दी और बताया की वो इस टाइटल को फिर से जीत कर काफी खुश हैं साथ सऊदी अरब के फैंस का शुक्रिया किया। अब गोल्डबर्ग का अगला टारगेट कौन होगा और WWE रेसलमेनिया के लिए इनको कैसे बुक करता है ये देखना दिलचस्प होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।