सुपर शोडाउन 2020 में रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को एक बार फिर हरा दिया है। रॉयल रंबल 2020 में भी रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को मात दी थी। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पिछले काफी समय से दुश्मनी चल रही थी और इनके बीच रिंग में कई बार मुकाबले भी देखने को मिले।ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown- ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 3 सुपलेक्स और एक F5 की मदद से ही किया फेमस सुपरस्टार को चितहर बार जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले बुक हुए तब ऐसा लगा जैसे इनकी दुश्मनी यहीं खत्म हो जाएगी लेकिन इनकी दुश्मनी सुपर शोडाउन तक जारी रही। सुपर शोडाउन में रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला।इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। मुकाबले के दौरान फैंस की एनर्जी देखने लायक थी। फैंस इस मुकाबले में रोमन रेंस को चीयर्स करते हुए नज़र आ रहे हैं। रोमन रेंस ने मुकाबले के दौरान किंग कॉर्बिन को जबरदस्त सुपरमैन पंच मारे तो वहीं कॉर्बिन ने भी रोमन को चोकस्लैम दिया। View this post on Instagram The #BigDog finally vanquishes #KingCorbin for good! @romanreigns #WWESSD A post shared by WWE (@wwe) on Feb 27, 2020 at 11:52am PSTमैच के दौरान सबसे हैरान कर देने वाला पल तब आया जब कॉर्बिन ने रोमन रेंस को चेन से मारने की कोशिश की, हालांकि रोमन रेंस ने इससे बचते हुए कॉर्बिन पर जोरदार अटैक किया और हाथ में चेन के साथ सुपरमैन पंच देकर कॉर्बिन को इस मुकाबले में हरा दिया।हमारे ख्याल से इस मुकाबले के साथ दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी यहीं खत्म हो जानी चाहिए, क्योंकि अब दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन से फैंस बोर होने लगे हैं। कंपनी को चाहिए कि दोनों सुपरस्टार्स को नई स्टोरीलाइन में शामिल कर नए मुकाबलों में शामिल होने का मौका दे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।