WWE का सुपरशो लाइव इवेंट (Super Show Live Event) बेकर्सफील्ड में हुआ और इसमें कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में हिस्सा लेते हुए फैंस का पूरी तरह से मनोरंजन किया। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, WWE चैंपियन बिग ई, SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, Raw टैग टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन - रिडल, SmackDown टैग टीम चैंपियन द उसोज समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने Supershow इवेंट के दौरान मैच लड़ा। इसके अलावा फैंस को चार मुख्य चैंपियनशिप के लिए भी मैच देखने को मिले। बैकी लिंच, बिग ई, रिया रिप्ली - निकी A.S.H और रैंडी ऑर्टन - रिडल ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। रोमन रेंस ने भी सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ा। उन्होंने मेन इवेंट में द उसोज के साथ टीम बनाकर फिन बैलर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना किया। हालांकि इस बीच कई दिग्गज सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जोकि एक्शन में नजर नहीं आए और फैंस को उनकी कमी भी खली। इसमें बॉबी लैश्ले, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, सिजेरो जैसे फेमस सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। WWE Supershow, बेकर्सफील्ड में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-) WWE सुपरस्टार्स कैरियन क्रॉस ने सिंगल्स मुकाबले में पूर्व चैंपियन जॉन मॉरिसन को हराया। -) WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और केविन ओवेंस ने टैग टीम मुकाबले में हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस को शिकस्त दी। -) निकी A.S.H और रिया रिप्ली ने नटालिया और टमीना को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। -) रैंडी ऑर्टन और रिडल (RK - BRO) ने एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। -) WWE चैंपियन बिग ई ने दिग्गज सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को सिंगल्स मैच में हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। -) WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ने टैग टीम मुकाबले में एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो को शिकस्त दी। -) बैकी लिंच ने सिंगल्स मुकाबले में बियांका ब्लेयर को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। -) Supershow के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज (जिमी और जे उसो) ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में फिन बैलर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) को हराया। Lisa~TribalChief@reignslightRoman is fantastic a really nice, humble guy. Giving fans his glove is such a wonderful thing to do. #WWEBakersfield Credit to original owner. #RomanReigns1:32 AM · Oct 11, 20218414Roman is fantastic a really nice, humble guy. Giving fans his glove is such a wonderful thing to do. #WWEBakersfield Credit to original owner. #RomanReigns https://t.co/KdjXUdr1kWAstro King 👑@UberTieGuy#WWEBakersfield sang @RheaRipley_WWE Happy Birthday 🎁🎂🎉🎈🎊9:10 AM · Oct 11, 20217418#WWEBakersfield sang @RheaRipley_WWE Happy Birthday 🎁🎂🎉🎈🎊 https://t.co/WJGuD9OhbVAstro King 👑@UberTieGuy#WWEBakersfield sang @RheaRipley_WWE Happy Birthday 🎁🎂🎉🎈🎊9:10 AM · Oct 11, 20217418#WWEBakersfield sang @RheaRipley_WWE Happy Birthday 🎁🎂🎉🎈🎊 https://t.co/WJGuD9OhbVMaria Ochoa@ositobear85Seeing them in the ring together was a treat. Bianca is a star and Becky looked incredible #WWEBakersfield11:04 AM · Oct 11, 20213711Seeing them in the ring together was a treat. Bianca is a star and Becky looked incredible #WWEBakersfield https://t.co/SAJvHQrZBM