WWE: WWE ने 12 नवंबर को Roanoke में सुपरशो लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया। लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 8 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें तीन मैच चैंपियनशिप के लिए भी हुए। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला। इसके अलावा सुपरशो में सिर्फ विमेंस चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप के लिए ही मैच देखने को मिला। शो में रोमन रेंस के अलावा सोलो सिकोआ, बेली, कायरी सेन, ओस्का, कैरियन क्रॉस, ऑस्टिन थ्योरी, रिया रिप्ली, फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट जैसे सुपरस्टार्स ने कोई मैच नहीं लड़ा और उनकी कमी फैंस को खली। सबसे हैरानी बात यह थी कि हाल ही में WWE द्वारा सस्पेंड किए गए केविन ओवेंस एक्शन में दिखाई दिए और उन्होंने रोमन रेंस के भाई जिमी उसो को हराया भी। इसके अलावा बैकी लिंच, एलए नाइट, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, इयो स्काई, जे उसो, गुंथर जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। आइए नज़र डालते हैं सुपरशो के रिजल्ट्स पर। WWE Supershow (12 नवंबर 2023) में कौन-कौन से सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की?-) पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने सिंगल्स मैच में ज़ोई स्टार्क को हराया। -) जे उसो और जेडी मैकडॉना के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में पूर्व टैग टीम चैंपियन जे उसो ने जीत दर्ज की। -) जिमी उसो ने सिंगल्स मैच में सस्पेंड हो चुके केविन ओवेंस का सामना किया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने ट्राइबल चीफ के भाई को हराया। -) गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच को रिंग जनरल ने जीता और अभी भी वो आईसी चैंपियन बने हुए हैं। -) कोडी रोड्स ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन द मिज़ को मात दी। -) मेगास्टार एलए नाइट का सामना ग्रेसन वॉलर के खिलाफ हुआ। नाइट जीत दर्ज करने में कामयाब हुए। -) विमेंस चैंपियनशिप के लिए इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर vs शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच देखने को मिला। इयो स्काई ने ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। -) सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर के बीच मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। दिग्गज रेसलर मैकइंटायर को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और रॉलिंस ने अपना टाइटल रिटेन किया। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 12 नवंबर को WWE Supershow में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)