Gunther vs Aj Styles: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हाल ही में Moline लाइव इवेंट के दौरान सिंगल्स मैच में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) का सामना किया था। एजे स्टाइल्स करीब 7 सालों से WWE का हिस्सा हैं और वो अपने करियर के दौरान जॉन सीना (John Cena), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। अगर Moline लाइव इवेंट की बात की जाए तो यह पहला मौका था जब एजे स्टाइल्स का सिंगल्स मैच में गुंथर से सामना हुआ था।WWE@WWE#WWEMoline got a treat tonight with @Gunther_AUT’s open challenge! 1212158#WWEMoline got a treat tonight with @Gunther_AUT’s open challenge! 👀 https://t.co/33e2ExsYIsयह काफी जबरदस्त मैच था और इस मैच के अंत में जब एजे स्टाइल्स फिनोमेनल फोरऑर्म देने वाले थे तो गुंथर ने रेफरी को रोप्स पर धक्का दे दिया था। इस वजह से एजे स्टाइल्स रिंग में गिर गए थे और रेफरी ने गुस्से में आकर मैच को समाप्त कर दिया था। DQ के जरिए मिली हार के बाद गुंथर ने एजे स्टाइल्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने फाइट बैक की और गुंथर को फिनोमेनल फोरऑर्म देते हुए धराशाई कर दिया।WWE आईसी चैंपियन गुंथर vs एजे स्टाइल्स के शानदार मैच के बाद फैंस ने दी प्रतिक्रियाचूंकि, WWE में पहली बार एजे स्टाइल्स और गुंथर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला है, इसलिए इस मैच को फैंस से काफी अटैंशन मिल रहा है। इस मैच को लेकर ट्विटर पर फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।Vicky@PurpleMidneightI'm glad AJ Styles got an opportunity to wrestle GUNTHER. It's just disappointing because his material for TV is so stale in comparison. Call me when Triple H puts that on TV because until then...it's whatever to me.1I'm glad AJ Styles got an opportunity to wrestle GUNTHER. It's just disappointing because his material for TV is so stale in comparison. Call me when Triple H puts that on TV because until then...it's whatever to me. https://t.co/weeHVjceyJ(मुझे खुशी है कि एजे स्टाइल्स को गुंथर से रेसलिंग करने का मौका मिला। यह काफी दुखद है कि इसकी तुलना में टेलीविजन पर उनका कुछ खास इस्तेमाल नहीं हो रहा है। अगर ट्रिपल एच इस मैच को टेलीविजन पर कराते हैं तब मुझे कॉल करें क्योंकि तब तक यह मेरे लिए मायने नहीं रखता है।)Regular Goated Ws@GoatedWsHG@WrestleOps @TripleH We need a trilogy between these 2 fr fr29@WrestleOps @TripleH We need a trilogy between these 2 fr fr(हमें इन दोनों के बीच तीन मैच कराने की जरूरत है।)Ethan G 8@888_ethan@WrestleOps @TripleH61@WrestleOps @TripleH https://t.co/TrcZjdNY3zKC ROXANNE IS CHAMPION. Britt SZN 🦷💖.@DMDSZN@WrestleOps @TripleH WE NEED IT101@WrestleOps @TripleH WE NEED IT https://t.co/GuqGu7WXew(हमें इसकी जरूरत है।)गुंथर आईसी चैंपियन के रूप में काफी शानदार काम कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में इस बारे में बात करते हुए कहा-"मैं काफी खुश हूं और मैं इस पोजिशन में होने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं और मैं इसे गंभीरता से ले रहा हूं। ट्रिपल एच के नेतृत्व में यूएस और आईसी चैंपियनशिप को पहले से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। यह स्पॉट मेरे लिए काफी अच्छा है। मैं लोगों को अपने मैचों से एंटरटेन करता हूं और मुझे इसके लिए समय मिल रहा है। मैं इस प्रोसेस का आनंद ले रहा हूं और हर एक मैच एक नया चैलेंज है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।