"मैं चोट पहुंचाने वाला हूं"- WWE Elimination Chamber में दखल देकर मेगास्टार की हार का कारण बनने वाले दिग्गज की आई प्रतिक्रिया, दी धमकी

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने अपने विरोधी को किया चित
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने अपने विरोधी को किया था चित

AJ Styles & LA Knight: WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में एलए नाइट (LA Knight) पर अटैक कर दिया था। इसकी वजह से नाइट मेंस Elimination Chamber मैच से एलिमिनेट हो गए थे। नाइट उन छह लोगों में शामिल थे जो कि मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा थे।

Ad

एजे स्टाइल्स के अटैक के बाद उन्हें ड्रू मैकइंटायर ने एलिमिनेट किया था। आपको याद होगा कि इससे पहले नाइट के दखल के कारण ही स्टाइल्स अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार गए थे। एजे स्टाइल्स और एलए नाइट लंबे समय से एक-दूसरे के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। WWE के साथ बातचीत में एजे स्टाइल्स ने अब अपने कदम को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा,

"आप समझ रहे हैं? आपने गलत इंसान के साथ लड़ाई कर ली है। मैं यहां सिर्फ जीतने के लिए नहीं हूं। मैं अब सिर्फ एलए नाइट को ही, नहीं बल्कि हर उस इंसान को चोट पहुंचाने वाला हूं, जो मेरे रास्ते में रुकावट बनेगा, क्योंकि मैं एजे स्टाइल्स हूं।"

आप एजे स्टाइल्स का इंटरव्यू नीचे देख सकते हैं:

Ad

WWE सुपरस्टार AJ Styles और LA Knight पहले भी एक मुकाबले में आमने-सामने आए हैं

Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक फैटल फोर वे मैच में डिफेंड कर रहे थे। इसमें उनके सामने एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन थे। यह मुकाबला रोमन रेंस ने जीता था। इस मुकाबले में भी एजे स्टाइल्स और एलए नाइट ने एक-दूसरे पर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था।

एजे स्टाइल्स की पिछले साल हुई वापसी के बाद से ही दोनों रेसलर्स एक-दूसरे के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। एजे स्टाइल्स ने वापसी करने के बाद एलए नाइट पर अटैक कर दिया था। इसके बाद से यह दोनों अपने विरोधी को हर हाल में नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। वह इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब इनकी स्टोरीलाइन अगले प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL में खत्म होगी, या नहीं। एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के बीच इस शो में मैच हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications