WWE Backlash France 2024 में इतिहास रचने वाले टॉप Superstar हारेंगे चैंपियनशिप? विरोधी ने दावा ठोकते हुए दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE Backlash में एजे स्टाइल्स ने चैंपियन बनने का किया दावा
WWE Backlash में एजे स्टाइल्स ने चैंपियन बनने का किया दावा

AJ Styles: WWE बैकलैश फ्रांस (Backlash France 2024) इवेंट के लिए फैंस बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। स्टाइल्स ने अब अमेरिकन नाईटमेयर को हराकर WWE चैंपियन बनने का दावा ठोक दिया है।

Ad

Sports Illustrated के जस्टिन बरासो को थोड़े समय पहले एजे स्टाइल्स ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि Backlash France 2024 में होने वाले बड़े मैच का उनपर दबाव नहीं है लेकिन वो फैंस को अपने प्रदर्शन द्वारा खुश करना चाहते हैं। एजे स्टाइल्स ने कहा,

"यह मेरे लिए बड़ा मौका है क्योंकि मैं साबित कर सकता हूं कि मैं अभी भी टॉप स्टार हूं। मैं अभी भी हर किसी को अच्छा दिखा सकता हूं और चीज़ों को रोचक बना सकता हूं। यह मेरे लिए किसी तरह का अधिक दबाव नहीं है। यह चीज़ मुझे उत्साहित करती है। मुझे पता है कि फैंस को बहुत मजा आने वाला है। मैं यह चीज़ करने वाला हूं। मैं फैंस की उस एनर्जी के बारे सोचकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं।"

एजे स्टाइल्स ने आगे बताया कि वो कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर कब्जा करेंगे। उन्होंने कहा,

"हम दोनों वो व्यक्ति हैं, जो जीत के लिए सबकुछ करने को तैयार रहे हैं। आप UFC या कोई WWE फाइट देख सकते हैं, सबसे बड़ा फर्क यह है कि UFC के फाइटर्स अमूमन मैच के बाद हाथ मिला लेते हैं। मुझे उम्मीद है कि कोडी रोड्स भी उसी तरह का सम्मान देने की कोशिश करेंगे, जब मैं उनसे WWE चैंपियनशिप छीन लूंगा।"
Ad

WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने अपने पूर्व दुश्मन को हराकर कोडी रोड्स के खिलाफ हासिल किया बड़ा मैच

एजे स्टाइल्स और एलए नाइट की स्टोरीलाइन काफी महीनों तक जारी रही। दोनों ही रेसलर्स ने WrestleMania XL में मैच लड़ा था और इसमें नाइट को जीत मिली थी। Backlash 2024 में कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर पाने के लिए नाइट और स्टाइल्स के बीच कंटेंडर्स मैच हुआ था। उसमें स्टाइल्स ने जीत दर्ज करते हुए WrestleMania में मिली हार का बदला लिया और टाइटल मैच हासिल कर लिया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications