WWE: WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) को इस हफ्ते NXT GoldRush में कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस बड़ी हार के बाद अब बैरन कॉर्बिन ने चुप्पी तोड़ते हुए शो की सफलता का श्रेय खुद को दिया है। बता दें, बैरन कॉर्बिन ने इस हफ्ते लोन वुल्फ कैरेक्टर में वापसी करते हुए NXT चैंपियनशिप मैच में कम्पीट किया था और वो अपने पुराने थीम सॉन्ग पर एरीना में एंट्री करते हुए दिखाई दिए थे।Corbin@BaronCorbinWWE2039154🔥 https://t.co/DVlEKOsl2Eबैरन कॉर्बिन ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में बताया गया है कि NXT के इस हफ्ते के शो ने पिछले हफ्ते शो को मिली इतिहास की सबसे बेहतरीन रैंकिंग की बराबरी कर ली है। बैरन कॉर्बिन ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए फायर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है। ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए बैरन कॉर्बिन ने शो की सफलता का श्रेय खुद को दिया है।बैरन कॉर्बिन ने WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने को लेकर की बातCorbin@BaronCorbinWWEWatching in college I always wondered why it took so long for guys to unhook the case. Then I had to do it! In a ring on a giant ladder that’s moving! Bodies flying everywhere! The chain makes you sway and I’m not supposed to be that high. It’s terrifying! That’s why! twitter.com/wwenetwork/sta…WWE Network@WWENetworkON THIS DAY in 2017@BaronCorbinWWE became Mr. #MITB!2490156ON THIS DAY in 2017@BaronCorbinWWE became Mr. #MITB! https://t.co/kQuZD3kllbWatching in college I always wondered why it took so long for guys to unhook the case. Then I had to do it! In a ring on a giant ladder that’s moving! Bodies flying everywhere! The chain makes you sway and I’m not supposed to be that high. It’s terrifying! That’s why! twitter.com/wwenetwork/sta…बैरन कॉर्बिन ने साल 2017 में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। इसके बाद उन्होंने उस वक्त के WWE चैंपियन जिंदर महल पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। हालांकि, जॉन सीना की वजह से बैरन कॉर्बिन ने बिना WWE चैंपियन बने ही कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था। बैरन कॉर्बिन ने हाल ही में एक ट्वीट में MITB ब्रीफकेस जीतने के बारे में बात करते हुए कहा कि यह काफी मुश्किल काम है।बैरन कॉर्बिन ने अपने ट्वीट में लिखा-"जब मैं कॉलेज के दिनों में MITB लैडर मैच देखता था तो सोचता था कि लोगों को चेन से ब्रीफकेस निकालने में इतना वक्त क्यों लगता है। इसके बाद मुझे यह करने का मौका मिला। एक बड़े लैडर पर खड़े होकर जो कि हिल रहा हो। इस दौरान बाकी सुपरस्टार्स फाइट करते रहते हैं। चेन आपका बैलेंस बिगाड़ देता है और मुझे इतने ऊंचे स्थान पर नहीं होना चाहिए। यह डरावना होता है। इसलिए यह कठिन है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।