WWE: WWE सुपरस्टार बेली (Bayley) ने हाल ही में अपने कैरेक्टर से बाहर निकलते हुए एक ऐतिहासिक पल को याद किया। बता दें, 4 साल पहले एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2019 में 6 टीम्स ने पहली विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के लिए कम्पीट किया था। इस मैच में आखिर में दो टीमें बेली & साशा बैंक्स (Sasha Banks) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) & मैंडी रोज़ (Mandy Rose) बची रह गईं थी।Bayley@itsBayleyWWEWe are not afraid, we were born to do this. twitter.com/tedbayrose3/st…Ted - Fan Account@TedBayRose34 years ago today @itsBayleyWWE and @MercedesVarnado make history and become the inaugural Women's Tag Team Champions by winning the Elimination Chamber. A historic and emotional moment for women's wrestling. Beth Phoenix crying at commentary says it all.Soulmates forever 34634254 years ago today @itsBayleyWWE and @MercedesVarnado make history and become the inaugural Women's Tag Team Champions by winning the Elimination Chamber. A historic and emotional moment for women's wrestling. Beth Phoenix crying at commentary says it all.Soulmates forever 🐐🐐 https://t.co/1Miro5OVa1We are not afraid, we were born to do this. twitter.com/tedbayrose3/st…ऐसा लगा कि सोन्या डेविल & मैंडी रोज यह मैच जीत जाएंगी। हालांकि, साशा बैंक्स ने सोन्या डेविल को बैंक्स स्टेटमेंट मूव में जकड़कर टैप आउट कराते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। इस जीत के साथ ही साशा बैंक्स & बेली ने पहली WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनते हुए इतिहास रच दिया था। बेली ने हाल ही में ट्विटर पर साशा बैंक्स के साथ इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने को लेकर बात की और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-"हम लोग डरपोक नहीं हैं, हम यह करने के लिए पैदा हुए थे।"बता दें, साशा बैंक्स मौजूदा समय में WWE का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने काफी समय पहले यह कंपनी छोड़ दी थी। साशा बैंक्स वर्तमान समय में NJPW का हिस्सा बन चुकी हैं और इस रेसलिंग कंपनी में उन्हें मर्सिडीज मोने नाम से जाना जाता है।WWE सुपरस्टार्स बैकी लिंच और बेली Elimination Chamber 2023 का हिस्सा नहीं होंगीWWE India@WWEIndiaIT’S OFFICIAL: Today on #WWERaw, it’ll be @itsBayleyWWE vs. @BiancaBelairWWE vs. @BeckyLynchWWE…and if Bayley or Becky WIN, they’re added to the Elimination Chamber Match for Raw Women’s Title opportunity! #WWEChamber8223IT’S OFFICIAL: Today on #WWERaw, it’ll be @itsBayleyWWE vs. @BiancaBelairWWE vs. @BeckyLynchWWE…and if Bayley or Becky WIN, they’re added to the Elimination Chamber Match for Raw Women’s Title opportunity! #WWEChamber https://t.co/2ExJYE21E3बैकी लिंच और बेली WWE के सबसे बड़े विमेंस सुपरस्टार्स में शामिल हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन दोनों सुपरस्टार्स को Elimination Chamber 2023 इवेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स को इस इवेंट के मैच कार्ड में शामिल होने का मौका जरूर दिया गया था।बता दें, इस हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर vs बेली vs बैकी लिंच का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। अगर बेली या बैकी लिंच यह मैच जीतती तो वो विमेंस Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रहती लेकिन बियांका ब्लेयर यह मैच जीत गई थीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।