Bayley: पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने 2 जून को अपना 46वां जन्मदिन मनाया। एजे स्टाइल्स को कई स्टार्स ने बधाई दी है। इसी कड़ी में WWE स्टार बेली (Bayley) ने भी ट्वीट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एजे स्टाइल्स ने 2016 में WWE में डेब्यू किया था। इसके पहले वो अलग-अलग प्रमोशन में अपनी पहचान बना चुके थे। WWE में डेब्यू करने के बाद उन्हें यहां भी बहुत ज्यादा सफलता मिली और वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने। बेली ने एजे स्टाइल्स के जन्मदिन दिन पर एक दिल जीतने वाला संदेश ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में रोल मॉडल, एजे स्टाइल की एंट्रेंस की नकल करते हुए दिखाई दे रही हैं। भले ही बेली लाइव टीवी पर हील कैरेक्टर में रूप में नज़र आ रही हैं, लेकिन इस वीडियो में वो अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में एजे स्टाइल्स भी नज़र आ रहे हैं और वो डैमेज कंट्रोल की सदस्य की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व विमेंस चैंपियन बेली ने लिखा,"हैप्पी बर्थडे एजे स्टाइल्स! आप जो करते हैं, वो कोई नहीं कर सकता है! (मेरे अलावा) (केवल आपकी एंट्रेंस) (आप अविश्वसनीय हैं, शानदार हैं, आप रेसलिंग में जादू करते हैं।)"Bayley@itsBayleyWWEHappy birthday ⁦@AJStylesOrg⁩ Nobody can do what you’ve done!(Except me) (Only your entrance) (Not the incredible, timeless, magic wrestling you do)224161791Happy birthday ⁦@AJStylesOrg⁩ Nobody can do what you’ve done!(Except me) (Only your entrance) (Not the incredible, timeless, magic wrestling you do) https://t.co/BbwovMl7jgWWE SmackDown में नज़र आए थे AJ StylesNight of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स का सामना सैथ रॉलिंस से हुआ था। इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस मैच के बाद उम्मीद की जा रही थी कि शायद वो सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने के लिए Raw में भी ड्राफ्ट हो सकते हैं लेकिन वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में दिखाई दिए थे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Wishing @AJStylesOrg a PHENOMENAL birthday! 🍾#SmackDown #WWE8722Wishing @AJStylesOrg a PHENOMENAL birthday! 🍰🍾#SmackDown #WWE https://t.co/7E5kz7aD6Uशो में उनके साथ कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ और मीचीम भी थे। इस शो में एजे स्टाइल्स इन-रिंग एक्शन में भी नज़र नहीं आए थे। ऐसे में अब जब The OC ग्रुप एक साथ हो गया है, तो फैंस को उम्मीद है कि WWE उन्हें जल्द ही एक बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बना सकता है। वहीं, The OC के आने से फैंस को कई दमदार मैच भी देखने को मिल सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।