Becky Lynch: WWE दिग्गज बैकी लिंच (Becky Lynch) ने NXT नो मर्सी (No Mercy 2023) के मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल मचाया। उन्होंने अपने NXT विमेंस टाइटल को टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) के खिलाफ दांव पर लगाया। दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) मैच हुआ था, जो बहुत ब्रूटल रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार बैकी लिंच को चोट आई है और अब लिंच ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।जबरदस्त जीत के बाद बैकी लिंच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैच से जुड़ी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने बैकस्टेज खुद के लुक की फोटो डालने के साथ टिफनी स्ट्रैटन के साथ अपने खतरनाक मैच के खास पलों की तस्वीर भी पोस्ट की। इसी बीच उन्होंने अपनी चोट भी दिखाई। लिंच ने कैप्शन द्वारा टिफनी द्वारा मिली टक्कर की सराहना की और अपनी चोट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा,"मैंने (बैकी लिंच) NXT में जबरदस्त काम किया। द मैन के कारण टिफनी स्ट्रैटन मेन इवेंट का हिस्सा बन गईं लेकिन उन्होंने (टिफनी स्ट्रैटन) कड़ी टक्कर दी। इस चीज़ के लिए मैं उन्हें सम्मान दूंगी। इस बार यह टिफनी के लिए सही समय नहीं था लेकिन ऐसा दोबारा जरूर होगा। वर्ल्ड टूर जारी रहेगा। आखिरी स्लाइड में मेरा हाथ है, जिसपर टांके आए।"आप नीचे बैकी लिंच की इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT No Mercy 2023 के बाद Becky Lynch की चोट को लेकर बड़ा अपडेट आयाबैकी लिंच के NXT No Mercy 2023 में हुए इस ब्रूटल मैच के बाद कई लोग उन्हें लेकर चिंतित थे। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में मौजूदा चैंपियन की चोट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लिंच के हाथ में एक जगह घाव बन गया था और इसे बंद करने के लिए 11 टांके लगाने पड़े। अच्छी बात यह है कि बैकी लिंच को ज्यादा चोट नहीं आई है। View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच आगे भी लड़ सकती हैं। आपको बता दें कि WWE Raw के अगले एपिसोड में टेगन नॉक्स के खिलाफ उनका NXT विमेंस टाइटल मैच देखने को मिलने वाला है। रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में नॉक्स ने नटालिया को हराकर टाइटल मैच हासिल किया था। देखना होगा कि Raw में होने वाले चैंपियनशिप मैच में नॉक्स सभी को चौंकाते हुए टाइटल जीतने में सफल रहती हैं, या बैकी चैंपियनशिप रिटेन रखेंगी।