Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) 2 बार वन-ऑन-वन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं, जिनमें उन्हें एक-एक बार जीत मिली है। उनकी आखिरी भिड़ंत क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में हुई जहां द बीस्ट ने जीत दर्ज की, लेकिन बॉबी लैश्ले ने मैच के बाद भी उनपर अटैक करना जारी रखा था।अब द ऑलमाइटी ने Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो Brock Lesnar से दोबारा भिड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा:"हम दोनों कई बार आमने-सामने आए हैं। हमारे मैच हुए, कई सैगमेंट्स हुए और ये सब स्क्रीन पर आ चुका है, लेकिन इससे बाहरी दुनिया को लैसनर अकेले इंजॉय करना पसंद करते हैं। इसलिए ब्रॉक को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है और मुझे नहीं लगता कि उनकी बैकस्टेज किसी से बात हुई हो, लेकिन मैं उनसे दोबारा भिड़ना चाहूंगा।"लैश्ले ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:"मुझे ऐसे मैच पसंद हैं, जहां सामने वाला रेसलर मेरी स्किल्स की कड़ी परीक्षा ले रहा हो। ब्रॉक को फाइट करना पसंद है और हमारे बीच कई समानताएं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि जब हमारा अगला मैच हो तो उसमें नो-होल्ड्स बार्ड की शर्त जुड़ी हो। एक ऐसा समय आएगा जब हम केज में बंद होंगे या हमारे मैच में Extreme Rules की शर्त होगी। ये मैच जरूर होना चाहिए।"WWE@WWEPrior to the scheduled #USTitle Match pitting @fightbobby against @WWERollins, @BrockLesnar suddenly remerges to lay wasted to The All Mighty.#WWERaw1207184Prior to the scheduled #USTitle Match pitting @fightbobby against @WWERollins, @BrockLesnar suddenly remerges to lay wasted to The All Mighty.#WWERaw https://t.co/KiaCWpwKHMक्या Bobby Lashley से दुश्मनी को जारी रखने के लिए इस हफ्ते WWE Raw में आएंगे Brock Lesnar?Bobby Lashley@fightbobbyTime to finally teach you a lesson, punk. Especially on a night like #WWERAW 30 where we celebrate the past, it’s about time you respect the people that blazed a path to get you here. @_Theory1 @WWE2855259Time to finally teach you a lesson, punk. Especially on a night like #WWERAW 30 where we celebrate the past, it’s about time you respect the people that blazed a path to get you here. @_Theory1 @WWE https://t.co/oDR1fVkfD5जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE Crown Jewel 2022 के मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने Brock Lesnar पर अटैक कर दिया था, जिसका बदला द बीस्ट जरूर लेना चाहेंगे। आपको याद दिला दें कि द बीस्ट पहले भी लैश्ले की यूएस चैंपियनशिप हार का कारण बन चुके हैं। अब लैसनर एक बार फिर लैश्ले को चैंपियनशिप बेल्ट से दूर रख सकते हैं क्योंकि द ऑलमाइटी Raw के अगले एपिसोड में मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।