खतरनाक WWE स्टार ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, शानदार फिजिक की तस्वीर पोस्ट करके भरी हुंकार

WWE, Braun Strowman,
ब्रॉन स्ट्रोमैन की फिजिक काफी शानदार है (Photo: WWE.com)

Braun Strowman Body Transformation: खतरनाक WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाया। बता दें, ब्रॉन के एक पैर में कुछ समस्या है और उन्होंने अतीत में खुद इस बारे में खुलासा किया था। इसके बावजूद स्ट्रोमैन SmackDown में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं। यही नहीं, मॉन्स्टर अमंग मैन जिम में भी कड़ी मेहनत करते हैं। यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन करीब 161 किलो के होने के बावजूद काफी अच्छे शेप में हैं।

Ad

बता दें, ब्रॉन ने साल 2015 में WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था और वो उस वक्त काफी भारी-भरकम हुआ करते थे। स्ट्रोमैन सालों के दौरान तरह-तरह के ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे। मॉन्स्टर अमंग मैन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो टामा टोंगा की तरफ दौड़कर उन्हें धक्का देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस तस्वीर में ब्रॉन स्ट्रोमैन के एब्स को साफ-साफ देखा जा सकता है। स्ट्रोमैन ने अपनी शानदार फिजिक की यह तस्वीर पोस्ट करके हुंकार भरते हुए लिखा,

"हां यह मॉन्स्टर 161 किलो का है। एब्स वापस आ चुके हैं। मैं पहले से भी बड़े और तगड़े रूप में रिंग में लौटने वाला हूं।"

आप नीचे ब्रॉन स्ट्रोमैन की तस्वीर देख सकते हैं:

Ad

WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बो डैलस उर्फ अंकल हाउडी की चुप्पी को लेकर दिया बड़ा बयान

अंकल हाउडी और उनके ग्रुप Wyatt Sick6 को कई महीनों से WWE टीवी पर देखा नहीं गया है। हाउडी ने इस चीज को लेकर चुप्पी साध रखी है। ब्रॉन स्ट्रोमैन से हाल ही में अंकल हाउडी के बारे में पूछा गया। ब्रॉन ने Ten Count को दिए इंटरव्यू में अंकल हाउडी उर्फ बो डैलस के बारे में बात करते हुए उन्हें प्राइवेट इंसान बताया। यही नहीं, स्ट्रोमैन ने दावा किया कि डैलस अपने भाई और दिवंगत सुपरस्टार ब्रे वायट से भी ज्यादा अनोखे हैं। मॉन्स्टर अमंग मैन ने कहा,

"बो डैलस हमेशा चीजों को खुद तक सीमित रखते हैं। मुझे लगता है कि उनके अंदर जरूर कुछ है। वो काफी अनोखे हैं, वो शायद अपने भाई ब्रे वायट से भी ज्यादा अनोखे हैं और उन्हें दुनिया को यह दिखाने का मौका नहीं मिला।"

बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस हफ्ते SmackDown में बड़ा मैच लड़ना है। ब्रॉन को ब्लू ब्रांड में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में जेकब फाटू का सामना करना है। जेकब भी खतरनाक रेसलर हैं इसलिए स्ट्रोमैन का उन्हें हरा पाना आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications