Royal Rumble 2023: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में संकेत दिया कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में उनके पुराने गिमिक की वापसी देखने को मिल सकती है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में ब्रे वायट का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान ब्रे रॉकिंग चेयर पर बैठे हुए दिखाई दिए थे और वो द वायट फैमिली के दिनों में इस चेयर का अक्सर इस्तेमाल करते थे।ब्रे वायट ने इस सैगमेंट के दौरान कहा कि मैं ईटर ऑफ वर्ल्ड्स और अंकल हाउडी हूं। इसके साथ ही ब्रे वायट ने यह भी कहा कि Royal Rumble इवेंट में उनका पुर्नजन्म होगा। इस चीज़ के जरिए ब्रे वायट ने संकेत देने की कोशिश की है कि इस इवेंट में आखिरकार उनके खतरनाक रूप द फीन्ड की वापसी देखने को मिल सकती है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, इस हफ्ते SmackDown में एक QR कोड के जरिए भी द फीन्ड की वापसी के संकेत दिए गए थे और इस कोड को स्कैन करने पर द फीन्ड की तस्वीर सामने आती है। द फीन्ड WWE टेलीविजन पर आखिरी बार WrestleMania 37 में दिखाई दिए थे और इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें सिंगल्स मैच में हराया था।WWE Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट का मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ होगा?WRESTLING NOTÍCIAS@WWEnoticiasPTBray Wyatt VS La Knight ( Pitch Black Match ).1Bray Wyatt VS La Knight ( Pitch Black Match ). https://t.co/WuZAsSH9cMWWE सुपरस्टार ब्रे वायट को Royal Rumble 2023 में एलए नाइट का सामना करना है। बता दें, यह Pitch Black मैच होगा और यह ब्रे की वापसी के बाद उनका टेलीविजन पर पहला मैच होने जा रहा है। यही कारण है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है।Pitch Black मैच होने की वजह से इस मैच के दौरान रिंग को छोड़कर बाकी एरीना में अंधेरा होगा। देखा जाए तो यह एलए नाइट के मेन रोस्टर करियर का अब तक का सबसे बड़ा मैच होगा और यह देखना रोचक होगा कि वो इस मैच में ब्रे वायट को कितनी टक्कर दे पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।