Kurt Angle: WWE Night of Champions में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। इस मैच से पहले WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने लैसनर को लेकर खास बयान दिया है। ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल का इतिहास तगड़ा रहा था। लैसनर के टैलेंट को एंगल बहुत अच्छे से जानते हैं। The Kurt Angle Show में एंगल ने लैसनर को लेकर कहा, मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर अपने करियर के उस प्वाइंट पर थे जहां वो अन्य प्रतिभाओं को अपने से ऊपर रख सकते थे, लेकिन अब शायद वो उस प्वाइंट पर नहीं है। एक समय आता है जब सभी को ये करना पड़ता है। अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक के बाद क्या हुआ। एक दिन ऐसा आने वाला है जब ब्रॉक लैसनर इधर-उधर हारने लगेंगे।ब्रॉक लैसनर पिछले कुछ सालों से अच्छा काम कर रहे हैं। फेस के रूप में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के सात उन्होंने जबरदस्त काम किया। उनका गिमिक भी अच्छा रहा। इस समय उनकी राइवलरी कोडी रोड्स के साथ चल रही है। Backlash 2023 में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। वहां पर कोडी की चौंकाने वाली जीत हुई थी। लैसनर इसके बाद गुस्से में आ गए थे। उन्होंने कोडी के ऊपर फिर से अटैक किया और उन्हें WWE Night of Champions में मैच के लिए चुनौती पेश की। कंपनी ने भी दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था। WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने मचाया था बवालइस हफ्ते Raw में भी ब्रॉक लैसनर ने जबरदस्त बवाल मचाया। उन्होंने कोडी रोड्स का हाथ तोड़ दिया था। कोडी की हालत खराब हो गई थी। ट्रिपल एच ने भी कोडी से मेडिकल जांच कराने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने। रोड्स ने कहा कि वो किसी भी हालत में द बीस्ट का सामना करेंगे। अब WWE Night of Champions में होने वाले मैच में बहुत मजा आएगा। कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज फैंस को जरूर मिलेगा। देखना होगा कि लैसनर इस बार मुकाबला जीत पाएंगे या नहीं। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।