WWE में Brock Lesnar की जल्द हो सकती है वापसी, रिपोर्ट्स में हुआ बहुत बड़ा खुलासा

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है और रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जल्द ही वापसी हो सकती है। ब्रॉक लैसनर आखिरी बार SummerSlam 2022 में नजर आए थे और इस इवेंट में उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हार मिली थी। इसके बाद से ही ब्रॉक लैसनर ब्रेक पर चल रहे हैं और उन्हें अगले साल 1 जनवरी को होने जा रहे Day 1 इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।

Ad
Ad

अब Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रॉक लैसनर की अक्टूबर के महीने में WWE टेलीविजन पर वापसी हो सकती है। हालांकि, अभी तक उनकी वापसी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। बता दें, WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर का इस साल सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel इवेंट में मैच कराने की अफवाह है।

WWE Crown Jewel 2022 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला किस सुपरस्टार से होगा?

Ad

WWE इस साल नंवबर के महीने में सऊदी अरब में Crown Jewel प्रीमियम लाइव का आयोजन करने वाली है। इन इवेंट्स में पहले भी ब्रॉक लैसनर सहित कई दिग्गज सुपरस्टार्स कम्पीट करते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्रॉक लैसनर इस साल Crown Jewel में यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच इस साल Royal Rumble में मैच देखने को मिल चुका है।

इस मैच में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस की मदद से ब्रॉक लैसनर को हराते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद बॉबी लैश्ले को Elimination Chamber में अपना टाइटल डिफेंड करना था। हालांकि, चोटिल होने की वजह से लैश्ले इस मैच से बाहर हो गए थे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर यह मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बने थे। चूंकि, ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच हुए आखिरी दोनों मैचों का क्लीन अंत नहीं हो पाया था इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच होना बनता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications