WWE Superstar Bron Breakker की 3 चीज़ें जो Brock Lesnar की याद दिलाती है

क्या WWE में होगा ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन ब्रेकर मैच?
क्या WWE में होगा ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन ब्रेकर मैच?

Bron Breakker Reminds of WWE Legend Brock Lesnar: ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को WWE ड्राफ्ट 2024 में Raw का हिस्सा बनने के बाद इस हफ्ते रेड ब्रांड में पहला मैच लड़ने का मौका मिला। इस मुकाबले में उनका सामना केल डिक्सॉन से हुआ था। ब्रेकर ने इस मुकाबले में केल की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि रेफरी को मैच रोकते हुए पूर्व NXT चैंपियन को विजेता घोषित करना पड़ा।

Ad

उन्होंने बैकस्टेज रिकोशे को भी अपने हमले का शिकार बनाया। इसके बाद से ही ब्रॉन की ब्रॉक लैसनर से तुलना की जाने लगी है और वो कुछ मामलों में सचमुच बीस्ट जैसे हैं। इस आर्टिकल में हम WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर की 3 ऐसी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉक लैसनर की याद दिलाती है।

3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर भी ब्रॉक लैसनर की तरह अपने प्रतिद्वंदी को डॉमिनेट करते हैं

Ad

जैसा कि हमने बताया कि ब्रॉन ब्रेकर ने इस हफ्ते Raw में केल डिक्सॉन को आसानी से हराया था। यह पहला मौका नहीं है जब ब्रॉन ने अपने प्रतिद्वंदी को इस तरह डॉमिनेट किया हो। बता दें, ब्रेकर मेन रोस्टर डेब्यू के बाद लड़े गए सभी मैचों में अपने प्रतिद्वंदियों को 2 मिनट के अंदर चित्त करते हुए आए हैं।

ब्रॉक लैसनर भी अपने WWE करियर के दौरान रेसलर्स को इसी तरह डॉमिनेट करते आए हैं। लैसनर ने कोफी किंग्सटन को 6 सेकेंड में हराकर WWE चैंपियन बनने का भी कारनामा किया था। हालांकि, ब्रॉन ब्रेकर का अभी तक मेन रोस्टर में अपने टक्कर के प्रतिद्वंदी से सामना नहीं हुआ है और ताकतवर सुपरस्टार के खिलाफ मैच में ही उनके डॉमिनेंट सुपरस्टार होने की असली परीक्षा होगी।

2- WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर का ब्रॉक लैसनर की तरह टॉप ऑफिशियल से भिड़ जाना

Ad

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बेखौफ रेसलर्स में से एक हैं और वो कंपनी के टॉप ऑफिशियल से भी नहीं डरते हैं। लैसनर WWE टीवी पर विंस मैकमैहन को F5 देते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही नहीं, ब्रॉक ने SmackDown में एडम पीयर्स को भी निशाने पर लिया था और पीयर्स को दिग्गज के हमले का शिकार होना पड़ा था।

ब्रॉन ब्रेकर भी King of the Ring शामिल नहीं किए जाने के बाद से ही एडम पीयर्स के पीछे पड़ गए हैं। यही नहीं, उन्होंने Raw में मचाए उत्पात का जिम्मेदार पीयर्स को ठहराया है। अगर एडम जल्द ही ब्रेकर को बड़े मौके नहीं देते हैं तो संभव है कि उन्हें भी पूर्व NXT चैंपियन के हमले का शिकार होना पड़ सकता है। यह चीज़ ब्रॉन ब्रेकर को हील के रूप अगले स्तर पर पहुंचा देगी।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर का साइज, पर्सनालिटी और रिंग में फुर्ती ब्रॉक लैसनर की याद दिलाती है

Ad

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, साइज में काफी बड़े होने के बावजूद भी वो रिंग में फुर्तीले हैं। ब्रॉन ब्रेकर भी कद-काठी में काफी हद तक ब्रॉक जैसे हैं। यही नहीं, लैसनर की तरह ही ब्रॉन गंभीर पर्सनालिटी के मालिक हैं और इन दोनों को गुस्से में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है।

इसके अलावा ब्रेकर ने रिंग में अपनी फुर्ती से सभी को शॉक करके रख दिया है। वो जिस तेजी से अपने प्रतिद्वंदी को स्पीयर देते हैं, उसका दोबारा उठ पाना काफी मुश्किल होता है। देखा जाए तो WWE में मौजूदा समय में ऐसे काफी कम सुपरस्टार हैं जो कि पूर्व NXT चैंपियन को फुर्ती के मामले में टक्कर दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications