WWE: WWE NXT में हाल के समय के कई बड़े सरप्राइज देखने को मिलें हैं। पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने हील टर्न ले लिया है। उन्होंने चैंपियनशिप हारने के बाद कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) पर अटैक कर दिया था। उनके इस हील टर्न से फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं। इसी बीच उन्होंने अपने कैरेक्टर चेंज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अब फैंस की सोच से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।1 अप्रैल को Stand & Deliver में ब्रॉन ब्रेकर को कार्मेलो हेज के खिलाफ टाइटल मैच में हार मिली थी। इस मैच में हार के बाद उन्होंने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया था। चैंपियनशिप हारने के बाद वो NXT शो में कार्मेलो हेज को बधाई देने आए थे। इसी दौरान उन्होंने हेज पर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद उन्होंने इस हफ्ते अपने एक्शन को लेकर बयान दिया है। शो के दौरान अपने हील टर्न को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"NXT चैंपियनशिप को मैंने सिर्फ एक अभिशाप के रूप में देखा है। इसके अलावा WWE NXT के फैंस पूरी तरह से बेकार हैं। आने वाले समय में NXT के फैंस को उनकी एक अलग साइड देखने को मिलेगी, जो उन्होंने आज तक नहीं देखी है।"Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3That boy Bron Breakker in full Scott Steiner mode 1378100That boy Bron Breakker in full Scott Steiner mode 😭😂 https://t.co/wsWcZfWg5FWWE ब्रॉन ब्रेकर को फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा हैपूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर WWE हॉल ऑफ़ फेमर रिक स्टाइनर के बेटे हैं। उन्होंने बेहद कम समय में ही खुद को साबित किया है। NXT में उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था। येलो ब्रांड में उन्होंने अपने इन रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है। उनके इन रिंग वर्क और कैरेक्टर को देखकर WWE भी इस समय उन्हें कंपनी के फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा है।FUVince@AllEliteWWE1Bron Breakker has best spear since goldberg so vicious #WWENXT112Bron Breakker has best spear since goldberg so vicious #WWENXT https://t.co/E4ioUh579sवहीं, NXT चैंपियनशिप हारने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं। फैंस उन्हें जल्द ही RAW और SmackDown शो में देख सकते हैं। आने वाले समय में WWE में ड्राफ्ट भी होने वाला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE ब्रॉन ब्रेकर के लिए क्या प्लान करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।