WWE Elimination Chamber को मिस करने वाले ऑस्ट्रेलियाई Superstar के प्लान का हुआ खुलासा, Seth Rollins के खिलाफ होने वाला था मैच

WWE सुपरस्टार के प्लान्स को लेकर अपडेट सामने आया
WWE सुपरस्टार के प्लान्स को लेकर अपडेट सामने आया

Bronson Reed & Seth Rollins: WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) का हिस्सा नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी का कारण कुछ अलग था लेकिन इस समय उन्हें लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है।

Ad

2022 में मेन रोस्टर का हिस्सा बने रीड ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। वह खुद Elimination Chamber का हिस्सा बनना चाहते थे क्योंकि यह इवेंट उनके देश ऑस्ट्रेलिया में हो रहा था। Fightful Select की तरफ से आ रही इस अपडेट में बताया गया है कि ब्रॉन्सन रीड को Elimination Chamber में एक चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। यह मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने वाला था। इस अपडेट में Fightful Select ने कहा,

"Fightful Select को यह जानकारी मिल रही है कि ब्रॉन्सन रीड को अपने देश में हो रहे Elimination Chamber शो में एक बड़ा मौका मिलने वाला था। इस जानकारी के मुताबिक पहले रीड को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। उन्होंने अपने प्रोमोज में इस बात का जिक्र कई बार किया था कि वह एक चैंपियन को अपना निशाना बनाएंगे, जबकि उस चैंपियन को यह मालूम भी नहीं होगा। हमें बताया जा रहा है कि रीड अपने बच्चे के जन्म से पहले इस इवेंट का हिस्सा बनने को तैयार थे, लेकिन फिर सबकुछ बदल गया।"
Ad

WWE दिग्गज Triple H ने Bronson Reed को Elimination Chamber के दौरान भेजा बधाई संदेश

WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड ने Elimination Chamber से पहले यह सोशल मीडिया पोस्ट किया कि वह अब एक पिता बन गए हैं, जिसकी वजह से वह इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इस इवेंट से पहले ट्रिपल एच ने ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार को बधाई संदेश भेजा।

उन्होंने कहा कि वह रिंग में रीड के काम से बेहद खुश थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिता बनना एक बड़ा कदम है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि रीड इसमें भी बेहद अच्छे साबित होंगे। ट्रिपल एच ने साथ में ब्रॉन्सन रीड द्वारा Elimination Chamber मिस किए जाने पर कहा कि उन्हें इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह एकदम सही जगह पर हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications