AJ Styles: WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स (AJ Styles) करीब दो दशकों से प्रो-रेसलिंग का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने खुद को प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार के रूप में साबित किया है। एजे स्टाइल्स WWE के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो हील और फेस दोनों कैरेक्टर को आसानी से निभा सकते हैं। कई युवा सुपरस्टार्स आज भी एजे स्टाइल्स को देखकर सीखने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। NXT स्टार कैमरन ग्रिम्स (Cameron Grimes) ने एजे स्टाइल्स की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने एजे स्टाइल से बहुत कुछ सीखा है। हाल ही में Raw में कैमरन ग्रिम्स ने अपने आइडल एजे स्टाइल्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जहां वो ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को अपना पार्टनर बनने के लिए कह रहे थे। उनकी इस रिक्वेस्ट को OC ने बाद में मान किया था और वो NXT में नज़र आए थे, जहां पर उन्होंने मैच में जीत हासिल की थी।WWE सुपरस्टार ने एजे स्टाइल्स की जमकर तारीफ कीहाल ही में पूर्व नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन ने New York Post को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने एजे स्टाइल्स और द गुड ब्रदर्स के साथ काम करने को लेकर बात की। उन्होंने इस इंटरव्यू में एजे स्टाइल्स की तारीफ की। उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि यह पल हमेशा ही मेरी लाइफ में आएगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह मोमेंट कैसे मेरी लाइफ में आएगा। मुझे लगता था कि शायद मैं कभी एक्स्ट्रा के रूप में या फिर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में उनके (एजे स्टाइल्स) साथ नज़र आ सकता हूं लेकिन मैं उनके साथ एक सैगमेंट का हिस्सा था। मैंने बचपन से ही उन्हें देखा है और उनके करियर को फॉलो किया है। वो बहुत अच्छे हैं। मुझे खुशी है कि मैं उनके और द गुड ब्रदर्स के साथ नज़र आया था। द गुड ब्रदर्स बहुत शानदार हैं।"NiquaSeeingAteez #D-3 #HappyJonghoDay🐻@ShaniquaCynthiaNo cause let’s talk about him… #AJStyles21No cause let’s talk about him… #AJStyles https://t.co/EZPZrSpIggएजे स्टाइल्स इस समय जजमेंट डे ग्रुप के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इस स्टोरीलाइन में उनकी मदद के लिए द गुड ब्रदर्स भी उनके साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में ये देखना अब दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में इस स्टोरीलाइन को किस तरह से बुक करता है।NOT AJ Styles@P1of2KFgotta say papa phenomenal looks amazing with gold. Hopefully this is soon11gotta say papa phenomenal looks amazing with gold. Hopefully this is soon😪 https://t.co/XaPnWuIhs6WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।