फेमस WWE सुपरस्टार ने दूसरी कंपनी में आकर मचाया बवाल, धमाकेदार मुकाबले का ऐलान होने के बाद भरी हुंकार 

WWE, TNA, Charlie Dempsey,
क्या चार्ली डेम्पसी की टीम की होगी जीत? (Photo: WWE.com)

Charlie Dempsey Big Claim After Attacking TNA Stars: मौजूदा समय में WWE और TNA के सुपरस्टार्स एक-दूसरे के शोज में दिखाई दे रहे हैं। अब NXT रेसलर्स के TNA में धमाकेदार मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। यह मैच बुक होने के बाद अब फेमस Superstar ने हुंकार भरी है।

Ad

NXT सुपरस्टार चार्ली डेम्पसी लगातार दो हफ्तों से TNA स्टार्स जैकरी वेंट्ज और ट्रे मिगेल पर अटैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चार्ली ने TNA में बवाल मचाते हुए रिंग में रेफरी समेत सभी लोगों पर हमला कर दिया था। अब TNA ने अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए चार्ली डेम्पसी, माइल्स बॉर्न और टेवियन हाइट्स vs द रैसकल्ज मैच का ऐलान कर दिया है। इस सिक्स-मैन टैग टीम मुकाबले के लिए रैसकल्ज के तीसरे पार्टनर का खुलासा होना अभी बाकी है। यह मुकाबला बुक होने के बाद चार्ली ने हुंकार भरते हुए कहा,

"आपको वाकई लगता था कि मैं यहां अकेला आऊंगा। क्या आपको लगा था कि मैं फिलाडेल्फिया की सड़कों पर अकेला घूमने वाला हूं। नहीं, मैं बैकअप लेकर आया था। रैसकल्ज, मैं बेवकूफ नहीं हूं। मैंने आपके मैच देखे हैं। आप लोगों को बेईमानी से जीतना पसंद है। मैंने आपके मैच देखकर कुछ चीज़ें सीखी हैं। मैंने आपकी चाल आपके खिलाफ ही इस्तेमाल की। मैंने साबित किया कि क्यों नो क्वार्टर कैच क्रू प्रो रेसलिंग में सबसे डॉमिनेंट फैक्शन है।

आप TNA Wrestling का X पर पोस्ट नीचे देख सकते हैं:

Ad

चार्ली डेम्पसी ने पिछले हफ्ते TNA में द रैसकल्ज के बैकस्टेज सैगमेंट के जवाब में यह वीडियो मैसेज दिया है जहां रैसकल्ज ने चार्ली को ईमानदारी से फाइट करने को कहा था।

WWE NXT में द रैसकल्ज का पुराने साथी के साथ रीयूनियन हुआ

इस हफ्ते WWE NXT में द रैसकल्ज (ट्रे मिगेल और जैकरी वेंट्ज) का सरप्राइज अपीयरेंस देखने को मिला था। इन दोनों सुपरस्टार्स ने वेस ली के साथ रीयूनियन करके उन्हें WWE छोड़ने से रोका था। ली Heatwave 2024 इवेंट में टाइटल मैच में मिली हार से निराश होने की वजह से कंपनी छोड़ना चाहते थे।

हालांकि, रैसकल्ज ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए मना लिया था। बता दें, वेस ली द रैसकल्ज के मेंबर हैं। ऐसा लग रहा है कि ली, न्यू क्वार्टर कैच क्रू के खिलाफ मैच में रैसकल्ज का साथ दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications