WWE Raw में धमाकेदार एंट्री से पहले CM Punk ने दिया खास संदेश, सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर भरी हुंकार

WWE
WWE Raw में इस हफ्ते सीएम पंक का दिखेगा जलवा (Photo: WWE.com)

CM Punk Send Message Ahead Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार होगा। सीएम पंक (CM Punk) इस शो में आकर बवाल मचाएंगे। खैर रेड ब्रांड में एंट्री से पहले पंक ने एक खास संदेश सोशल मीडिया के जरिए दिया है।

Ad

मेंस Royal Rumble मैच में इस साल सीएम पंक ने अपना जलवा दिखाया था। इस मुकाबले में उन्हें इंजरी आ गई थी। तब से अभी तक वो फिट नहीं हुए हैं। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी अभी तक शानदार रही है। पंक ने ड्रू को काफी नुकसान पहुंचाया है।

WWE SummerSlam में ड्रू और पंक के बीच वन-ऑन-वन मैच की उम्मीद जताई जा रही है। पंक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'Big Trouble in Little China' की एक तस्वीर अपलोड की। उन्होंने रेड ब्रांड के आगामी एपिसोड में अपनी उपस्थिति के बारे में एक गुप्त संदेश भी लिखा। पंक ने कहा,

मैं और मेरे दोस्त Raw के लिए ग्रीन बे जा रहे हैं।
Photo: सीएम पंक इंस्टाग्राम
Photo: सीएम पंक इंस्टाग्राम

क्या WWE SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक का मैच होगा?

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी काफी लंबी चल गई है। हालांकि, कंपनी ने इस फ्यूड को अच्छे अंदाज में अभी तक बिल्ड किया है। WWE SummerSlam में इन दोनों के बीच मुकाबला होगा या नहीं ये अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। पंक की फिटनेस को लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

Ad

इन दोनों की राइवलरी में सैथ रॉलिंस भी शामिल हो गए हैं। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट हुआ था। वहां पर एडम पीयर्स ने शर्त रखी थी कि अगर ड्रू रेफरी से माफी मांग लेंगे तो उन्हें SummerSlam में पंक के खिलाफ मैच मिल जाएगा। ड्रू ने इस बात से इंकार कर दिया। इसके बाद रॉलिंस ने आकर उनके ऊपर हमला किया था।

Ad

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि SummerSlam में पंक और ड्रू का मैच होगा तो रॉलिंस उसमें गेस्ट रेफरी की भूमिका में नज़र आएंगे। आगे जाकर अब कुछ भी हो सकता है। फिलहाल सभी की नजरें रेड ब्रांड के एपिसोड में होंगी। देखना होगा कि पंक वहां पर क्या बवाल मचाएंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications