WWE WrestleMania XL में Roman Reigns को हराने के बाद अपने खास दोस्त को साथ देखना चाहता था फेमस Superstar, दिया सफलता का श्रेय

जानिए WWE के मौजूदा चैंपियन ने क्या बयान दिया?
जानिए WWE के मौजूदा चैंपियन ने क्या बयान दिया?

Cody Rhodes Credited Shawn Spears For Helping: मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) कंपनी में अपनी सफलता के लिए कई मेंबर्स और फैंस को धन्यवाद दे चुके हैं। रोड्स ने अब एक फेमस स्टार को उनके पूरे करियर में मदद करने और इस मुकाम तक पहुंचने का क्रेडिट दिया है।

Ad

शॉन स्पीयर्स ने लंबे समय तक कोडी रोड्स के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। Ohio Valley Wrestling में दोनों ने अपने करियर की शुरूआत एक साथ टैग टीम के रूप में की थी। WWE से जाने के बाद दोनों के बीच जैक्सनविले में तगड़ी राइवलरी हुई थी।

Babyfaces पॉडकास्ट पर बात करते हुए कोडी रोड्स ने बताया कि कैसे शॉन स्पीयर्स ने उनकी मदद की। उन्होंने अपनी मौजूदा सफलता का श्रेय भी उन्हें ही दिया है। कोडी ने कहा,

शॉन स्पीयर्स हमेशा मुझे लीड करने के लिए तैयार थे। वो कितने अच्छे हैं इसके लिए उन्हें मुझसे ज्यादा श्रेय नहीं मिलता। वो एकमात्र एक ऐसे इंसान हैं जो WrestleMania XL रिंग में मेरे साथ नहीं था और इस बात का मुझे बहुत अफसोस होता है। स्पीयर्स के बिना मैं वहां नहीं होता जहां मैं हूं। वो बिजनेस के लिए वरदान हैं और मैं उन्हें NXT में देखकर बहुत खुश हूं।

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स ने लंबे समय बाद साल 2022 में WWE में वापसी की। इसके बाद उन्हें बहुत सफलता मिली। साल 2023 और 2024 मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता वो रहे। पिछले साल WrestleMania में भी उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ था। हालांकि, वो जीत हासिल करने में नाकाम रहे थे।

WWE King and Queen of the Ring 2024 में क्या कोडी रोड्स अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे?

इस साल WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने रोमन रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया। इसके बाद से उनका चैंपियनशिप रन अच्छा चल रहा है। इस महीने की शुरूआत में Backlash France में उन्होंने एजे स्टाइल्स को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था। अब King and Queen of the Ring में वो अपनी चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications