WWE Elimination Chamber के प्रेस इवेंट में नज़र नहीं आने के बाद दिग्गज Superstar की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, फैंस को दिया खास मैसेज

cody rhodes reacts not appearing elimination chamber press conference
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने फैंस को दिया खास संदेश

WWE: WWE ने हाल ही में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) को प्रमोट करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट को होस्ट किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), ट्रिपल एच (Triple H) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) समेत कई बड़े सुपरस्टार नज़र आए, लेकिन फैन फेवरेट रेसलर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को फैंस ने काफी मिस किया।

Ad

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रिपल एच ने बताया कि Cody Rhodes किसी अन्य काम की वजह से इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए। अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गैरमौजूदगी को लेकर द अमेरिकन नाईटमेयर ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को खास संदेश देते हुए लिखा:

"मुझे उम्मीद है कि कल स्टेडियम में क्राउड की आवाज खूब गूंज रही होगी। पर्थ, यह देखकर अच्छा लगा।"
Ad

आपको याद दिला दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रिपल एच ने ऑस्ट्रेलियाई क्राउड से कोडी रोड्स का गाना गाने के लिए कहा। क्राउड ने पूरी तरह मग्न होकर बिना किसी म्यूजिक के द अमेरिकन नाईटमेयर का गाना गया, जो एक मन लुभा देने वाला लम्हा रहा। कोडी रोड्स हालांकि Elimination Chamber 2024 में मैच नहीं लड़ेंगे, लेकिन उन्हें और सैथ रॉलिंस को The Grayson Waller Effect Show पर गेस्ट के तौर पर आने के लिए बुक किया गया है

WWE Elimination Chamber 2024 में कौन से मैच होंगे?

Elimination Chamber 2024 में मेंस एलिमिनेशन चैंबर होगा, जिसमें ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट, बॉबी लैश्ले, लोगन पॉल और केविन ओवेंस आमने-सामने होंगे। इस मैच के विजेता को WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

दूसरी ओर बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी के बीच होने वाले विमेंस चैंबर मैच की विजेता को मेनिया में विमेंस वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलेगा। इस बीच रिया रिप्ली को नाया जैक्स के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना है और देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने होम क्राउड की उम्मीदों पर खरा उतर पाती हैं या नहीं।

इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को पीट डन और टायलर बेट की जोड़ी के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। वहीं प्री-शो में द काबुकी वॉरियर्स की विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल के खिलाफ दांव पर लगी होगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications