WWE के पूर्व चैंपियन को अपने जन्मदिन पर मिली करारी हार, बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पहली प्रतिक्रिया आई सामने

Ujjaval
WWE Raw में डकोटा काई को मिली एक और बड़ी हार
WWE Raw में डकोटा काई को मिली एक और बड़ी हार

Dakota Kai loosing streak on birthday: WWE Raw के एपिसोड में फेमस सुपरस्टार ने अपना मैच हारने के बाद फैंस को एक मैसेज भेजा है। यह सुपरस्टार असल में डैमेज कंट्रोल (Damage Control) फैक्शन की सदस्य डकोटा काई (Dakota Kai) हैं। Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में ओस्का और लायरा वैल्किरिया के बीच मैच होने वाला था। ओस्का चोटिल होने के कारण लड़ने के लिए क्लियर नहीं थीं और उनकी जगह डकोटा काई ने ली।

Ad

डकोटा काई ने लायरा वैल्किरिया के खिलाफ मैच में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने अनुभव का उपयोग किया और मेन रोस्टर पर पहला मैच लड़ रही लायरा को कड़ी टक्कर दी। इन सभी चीज़ों के बावजूद किस्मत उनके साथ नहीं रही। लायरा ने उनपर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

डकोटा काई इसी के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। बड़ी बात यह है कि उन्हें अपने जन्मदिन पर हार मिली है। वो 36 साल की हो गई हैं। डकोटा काई ने जन्मदिन पर मिली अपनी बड़ी हार के बाद सोशल मीडिया पर आकर पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने हार पर निराशा जताई और बुकिंग पर निशाना साधा। उन्होंने बताने की कोशिश की है कि वो WWE की बुकिंग और लगातार हार से थक गई हैं। उन्होंने कहा,

"मैं काफी ज्यादा थक गई हूं।"

आप नीचे डकोटा काई की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE Raw में डकोटा काई को मिली लगातार सातवीं हार

डकोटा काई ने WWE के साथ 2022 में एक बार फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो डैमेज कंट्रोल फैक्शन की अहम मेंबर के रूप में दिखाई दी थीं। उनकी वापसी SummerSlam 2022 में बेली और इयो स्काई के साथ हुई थी। इसके बाद डकोटा काई ने काफी बढ़िया काम किया और वो 2024 के WWE Draft द्वारा Raw ब्रांड का हिस्सा बनीं।

डकोटा काई को पिछले कुछ समय से एक भी जीत नहीं मिली है। उनकी आखिरी जीत 1 अप्रैल 2024 के Raw के एपिसोड में आई थी। डैमेज कंट्रोल ने उस शो में शेना बैज़लर, टीगन नॉक्स और ज़ोई स्टार्क को हराया था। इसके बाद से डकोटा को लगातार 6 हार मिली थी और वो Raw में हार मिलने के साथ ही अपना 7वां मुकाबला भी हार गई हैं। उनकी हार की स्ट्रीक जारी है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications