WWE Raw में 3 महीने बाद फेमस स्टार की वापसी, दोस्तों के साथ हुआ रीयूनियन और हासिल की बड़ी जीत

WWE
WWE Raw में फेमस सुपरस्टार की हुई वापसी (Photo: WWE.com)

Dakota Kai Returns From Injury: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते कुछ मजेदार चीजें देखने को मिलीं। दो घंटे के शो में अच्छे मुकाबले हुए, जिनमें तगड़ा एक्शन देखने को मिला। कंपनी ने एक सरप्राइज भी प्लान किया था, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। करीब 3 महीने से एक्शन से बाहर चल रहीं डकोटा काई (Dakota Kai) की चौंकाने वाली वापसी हुई। अपने दोस्तों के साथ उनका रीयूनियन देखने को मिला। बड़ी बात ये है कि रिंग में काई ने कम्पीट भी किया।

Ad
Ad

डकोटा काई डैमेज कंट्रोल की मूल सदस्यों में से एक हैं। वो इयो स्काई के साथ शुरूआत से ही ग्रुप का हिस्सा रही हैं। पिछले कुछ सालों में इस फैक्शन में कई बदलाव देखने को मिले। कायरी सेन और ओस्का भी ग्रुप में शामिल हुईं। WrestleMania 40 के बाद डैमेज कंट्रोल का जलवा ज्यादा देखने को नहीं मिला। ना ही किसी चीज को लेकर चर्चा हुई। ओस्का इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गईं थीं। कुछ महीने पहले डैमेज कंट्रोल को प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव के हमले का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद इनकी दुश्मनी शुरू हुई।

5 अगस्त, 2024 को हुए Raw के एपिसोड में डकोटा काई पर उनके मैच से पहले बैकस्टेज प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव ने अटैक कर दिया था। इसके बाद वो मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाईं। कुछ समय बाद पता चला कि उन्हें इंजरी आ गई है। उनकी सर्जरी भी हुई और अब वो बिल्कुल ठीक हैं। WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल का इंटरव्यू हुआ। वहां पर अचानक काई का एपीयरेंस देखने को मिला। डकोटा ने कहा कि अब उनके ग्रुप का जलवा देखने को मिलेगा। इसके बाद प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव और डैमेज कंट्रोल के बीच मुकाबला हुआ। डैमेज कंट्रोल ने शानदार मैच में जीत हासिल की।

WWE Raw में डकोटा काई की वापसी से खुश हुईं इयो स्काई

डकोटा काई के आने से डैमेज कंट्रोल काफी मजबूत हो गया है। उनकी वापसी पर सबसे ज्यादा इयो स्काई खुश नज़र आईं। अब देखना होगा कि डकोटा आगे जाकर कैसा काम करेंगी। साथ ही साथ ये भी देखने वाली बात होगी कि डैमेज कंट्रोल की फ्यूड प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव के साथ आगे जारी रहेगी या नहीं। उम्मीद है कि कंपनी ने कुछ अच्छा प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications