Triple H & Dana Brooke: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने जिस तरह 24/7 चैंपियनशिप को बुक किया है, इस चीज़ को लेकर डैना ब्रूक (Dana Brooke) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दें, रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में निकी क्रॉस (Nikki Cross) ने डैना ब्रूक को पिन करते हुए 24/7 चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। 24/7 चैंपियन बनने के बाद निकी क्रॉस बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल के साथ दिखाई दी थीं।Dana Brooke WWE@DanaBrookeWWEEverything I have worked for & tried to elevate… LITERALLY IN THE TRASH! #wwe @WWE @USA_Network6246351Everything I have worked for & tried to elevate… LITERALLY IN THE TRASH! #wwe @WWE @USA_Networkइसी दौरान निकी क्रॉस ने चलते हुए 24/7 चैंपियनशिप को ट्रैश कैन के नजदीक फेंक दिया था। अब डैना ब्रूक ने इस चीज़ को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। डैना ब्रूक ने अपने ट्वीट में लिखा-"जिस चीज़ के लिए मैंने इतनी मेहनत की, उसे कूड़े में फेंक दिया गया।"इस चीज़ के जरिए डैना ब्रूक ने बताया है कि वो ट्रिपल एच द्वारा 24/7 चैंपियनशिप को समाप्त करने के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।बता दें, डैना ब्रूक ने सार्वजनिक तौर पर 24/7 चैंपियनशिप को विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में बदलने की मांग की थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी का ऐसा कोई प्लान नहीं है।WWE Raw सुपरस्टार डैना ब्रूक के ट्वीट को लेकर फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दी? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw सुपरस्टार डैना ब्रूक के हालिया ट्वीट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कई फैंस ने डैना ब्रूक के इस ट्वीट को अपना समर्थन दिया है और कुछ फैंस को उनका यह ट्वीट पंसद नहीं आया है।Armando®@armanroc@DanaBrookeWWE @WWE @USA_Network Totally unfair. After years we finally had a “midcard championship” for the women’s division and now it’s in the trash 🗑️ Thanks for your work Dana 🏼9@DanaBrookeWWE @WWE @USA_Network Totally unfair. After years we finally had a “midcard championship” for the women’s division and now it’s in the trash 🗑️ Thanks for your work Dana 💪🏼(यह अन्यायपूर्ण है। सालों बाद हमारे पास विमेंस डिवीजन के लिए मिड कार्ड चैंपियनशिप थी और अब उसे कूड़े में फेंक दिया गया। आपके काम के लिए धन्यवाद डैना ब्रूक।)Godspeedzilla@WallyNox6@DanaBrookeWWE @WWE @USA_Network I mean it's on the floor NEAR the trash. Just go get it121@DanaBrookeWWE @WWE @USA_Network I mean it's on the floor NEAR the trash. Just go get it(यह ट्रैश के नजदीक फर्श पर पड़ा हुआ है। आप जाकर उसे हासिल क्यों नहीं कर लेती हैं?)Hopeful Commanders Fan@chasesburnerac1@DanaBrookeWWE @WWE @USA_Network Good the title was awful & did nothing for nobody20@DanaBrookeWWE @WWE @USA_Network Good😂 the title was awful & did nothing for nobody(यह काफी अच्छा हुआ। वो टाइटल काफी बेकार था और उस टाइटल की वजह से किसी को भी कोई फायदा नहीं हुआ था।)JustHereForTheAnswers@here_answers@DanaBrookeWWE @WWE @USA_Network Girl....it was a gimmick title that nobody cares about. Strive to be the women's champion. You are that good!!@DanaBrookeWWE @WWE @USA_Network Girl....it was a gimmick title that nobody cares about. Strive to be the women's champion. You are that good!!(यह गिमिक टाइटल था जिसके बारे में किसी को कोई परवाह नहीं थी। अगर आप में क्षमता है तो आपको विमेंस चैंपियन बनने की कोशिश करनी चाहिए।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।