WWE के बड़े इवेंट में 25 साल के Superstar ने Roman Reigns के रूप में नज़र आकर चौंकाया, देखें मजेदार तस्वीर

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: एक फीमेल WWE सुपरस्टार ने हैलवीन हैवक (Halloween Havoc) 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के रूप में नज़र आकर सभी को हैरान कर दिया। रोमन पिछले तीन सालों से WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बने हुए हैं। उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1100 से ज्यादा दिन पूरे हो चुके हैं।

Ad

बता दें, Halloween Havoc में कई स्टार्स बैकस्टेज अनोखे कॉस्टयूम्स में नज़र आए। इनमें से एक सुपरस्टार ने रोमन रेंस की तरह कपड़े पहन रखे थे। यही नहीं, उन्होंने अपने कंधों पर ट्राइबल चीफ की तरह दो टाइटल बेल्ट्स रखे हुए थे। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि डैनी पालमर हैं। इस दौरान डैनी ट्राइबल चीफ की तरह गंभीर मुद्रा में नज़र आ रही थीं।

Ad

बता दें, पालमर पिछले साल NXT का हिस्सा बनी थीं। डैनी ने 24 सितंबर 2022 को एक NXT लाइव इवेंट में सिक्स-वूमेन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था और इस मुकाबले में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। डैनी पालमर ने अपना आखिरी मैच 10 अक्टूबर 2023 को हुए NXT के एपिसोड में लड़ा था। इस मुकाबले में लोला वाइस ने डैनी को मात दी थी।

WWE Crown Jewel में Roman Reigns डिफेंड करेंगे अपना टाइटल

Ad

रोमन रेंस ने दो महीने WWE से दूर रहने के बाद कुछ हफ्ते पहले SmackDown के एपिसोड के जरिए टीवी पर अपनी वापसी की। SmackDown के इस एपिसोड में रोमन की एलए नाइट के साथ दुश्मनी की शुरुआत हुई। अब WWE ने सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel 2023 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है।

बता दें, इस बड़े मुकाबले को ऑफिशियल कराने के लिए इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। याद दिला दें, ट्राइबल चीफ ने वापसी के बाद ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में एलए नाइट पर हमला करते हुए उन्हें स्पीयर दे दिया था। यही कारण है कि मेगास्टार इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान रोमन पर हमला करके अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications