WWE: WWE ने हाल ही में NXT Vengeance Day इवेंट का सफल आयोजन किया। इस इवेंट में वेस ली (Wes Lee) ने डाइजैक (Dijak) के खिलाफ मैच में अपना NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया था। जैसा कि उम्मीद थी कि यह काफी बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ। बता दें, इस मैच के दौरान वेस ली और डाइजैक दोनों से ही खतरनाक एक्शन देखने को मिला था।यही कारण है कि हैरानी की बात नहीं है कि डाइजैक इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। डाइजैक इस खतरनाक मुकाबले के दौरान अपनी उंगली हिलाते हुए दिखाई दिए थे और गौर से देखने पर पता चला कि उनकी उंगली बुरी तरह टूट गई है। चोटिल होने के बाद भी डाइजैक ने हार नहीं मानी थी और वो इस मैच में वेस ली को हराने के काफी करीब आ गए थे।WrestlePurists@WrestlePuristsOh no…#VengeanceDay25428Oh no…#VengeanceDay https://t.co/PISXlCstFTमैच के अंतिम पलों में टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स का दखल देखने को मिला था लेकिन इसके बावजूद भी वेस ली इस मैच में डाइजैक को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, वेस ली ने डाइजैक को बैक हैंडस्प्रिंग पेले किक देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की थी। इस जीत की वजह से वेस ली अभी भी NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने हुए हैं।WWE सुपरस्टार डाइजैक NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन वेस ली से अपना बदला लेंगे? View this post on Instagram Instagram PostNXT Vengeance Day में डाइजैक ना केवल वेस ली से नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे बल्कि उनकी उंगली भी टूट गई थी। यही कारण है कि डाइजैक इस चीज़ से काफी गुस्सा होंगे और वो पूरी तरह फिट होने के बाद वेस ली से अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि डाइजैक को आने वाले समय में वेस ली से बदला लेने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।बता दें, डाइजैक WWE मेन रोस्टर का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने रेट्रीब्यूशन मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उन्हें टी-बार नाम से जाना जाता था। हालांकि, डाइजैक मेन रोस्टर में अपने करियर के दौरान उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।