फेमस WWE Superstar की चोट को लेकर हुआ बहुत बड़ा खुलासा, फैंस के लिए आई अच्छी खबर

WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टिरियो को थेरेपी की जरूरत होगी
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो को थेरेपी की जरूरत होगी

Dominik Mysterio: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस जानकारी के मुताबिक पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को फिजिकल थैरेपी से होकर गुजरना पड़ेगा।

Ad

डेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer Radio पर बताया कि भले ही पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉमिनिक चोट से उबरने के लिए सर्जरी का हिस्सा नहीं होने वाले थे लेकिन अब पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन को फिजिकल थेरेपी से होकर गुजरना होगा। यह अच्छी खबर है।

डेव ने बताया कि यदि मिस्टीरियो सर्जरी से होकर गुजरते, तो उनकी रिकवरी का समय ज्यादा होता। यहां यह बताना जरूरी है कि डॉमिनिक को यह चोट 15 अप्रैल वाले Raw में एंड्राडे के साथ मैच के दौरान लगी थी। इसके बाद वाले Raw के एपिसोड में वह कास्ट पहने हुए दिखाई दिए थे।

Ad

WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सर्जरी की अफवाहों को बताया गलत

डॉमिनिक मिस्टीरियो पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड के दौरान कास्ट में नजर आए थे। उसके बाद डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि डॉमिनिक को टॉमी जॉन नाम की एक सर्जरी करवानी होगी। पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे गलत ठहरा दिया था। टॉमी जॉन एक ऑपरेशन होता है, जो कि एल्बो के लिए किया जाता है। इसके जरिए UCL को ठीक किया जाता है।

फैंस को डेव की रिपोर्ट के बाद चिंता होने लगी थी लेकिन डॉमिनिक ने अफवाहों को गलत बताकर अपने चाहने वालों को राहत दी है। डॉमिनिक को पिछले हफ्ते Raw में एक टैग टीम मैच का हिस्सा होना था। इसमें उनके साथ जेडी मैकडॉना थे और इस टैग टीम का मुकाबला एंड्राडे और रिकोशे के खिलाफ होने वाला था। डॉमिनिक ने चोटिल होने के कारण सैंटोस इस्कोबार को जेडी का पार्टनर बनाया था।

इस टैग टीम मैच में सैंटोस और जेडी को हार का सामना करना पड़ा था। डॉमिनिक अब भी कास्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह देखना होगा कि वह कितने दिनों तक इसका इस्तेमाल करते रहेंगे, या फिर वह जल्द ही ठीक होकर अपने ग्रुप के साथ जुड़कर मैच लड़ेंगे और उन्हें जीत दिला सकेंगे। डॉमिनिक चोटिल होने के बावजूद फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications