Dominik Mysterio: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने उनकी "Mami" रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के लिए बनाए गए खास प्लान का खुलासा किया। ये प्लान उनका वैलेंटाइन डे के लिए है। पिछले साल सितंबर में Clash at the Castle में डॉमिनिक ने अपने पिता रे मिस्टीरियो और ऐज के ऊपर टर्न ले लिया था। 25 साल के डॉमिनिक ने इसके बाद जजमेंट डे ग्रुप को ज्वाइन किया। इस ग्रुप में फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली हैं। पिछले कुछ महीनों से ऑन-स्क्रीन कपल के रूप में डॉमिनिक और रिया नज़र आ रहे हैं।Bleacher Report को हाल ही में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया। रिया रिप्ली के साथ वैलेंटाइन डे प्लान को लेकर उन्होंने कहा,वैलेंटाइन डे मेरे और Mami के लिए बहुत स्पेशल होगा। हमें किसी की जरूरत नहीं है...मेरा मतलब है कि हमेशा किसी त्यौहार पर मुझे मेरे अभिभावकों की जरूरत होती थी। 14 फरवरी को अब बहुत स्पेशल होगा। ये स्पेशल सिर्फ मेरे और Mami के लिए होगा।ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इस बार कुछ खास अंदाज में रिया रिप्ली के साथ वैलेंटाइन डे मनाएंगे। अब देखना होगा कि क्या खास वो इस दौरान करेंगे।WWE में अभी तक डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अच्छा काम किया डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए पिछले कुछ साल बहुत ही शानदार रहे। अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ उन्होंने टैग टीम डिवीजन में बहुत अच्छा काम किया। रे ने भी उनका अच्छा साथ दिया और बिल्ड किया। जजमेंट डे ग्रुप में आने के बाद भी डॉमिनिक का काम जबरदस्त रहा है। कुछ बड़े मैचों का हिस्सा वो रहे। बैलर, प्रीस्ट और रिप्ली का साथ हमेशा उन्हें मिला। इस बार मेंस रॉयल रंबल मैच में भी उनका जलवा देखने को मिला था। उम्मीद है कि आगे भी वो बेहतरीन काम करेंगे। रिप्ली भी इस समय अच्छा काम कर रही हैं। इस साल उन्होंने विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता। इसके बाद उन्होंने WrestleMania में टाइटल मैच के लिए शार्लेट फ्लेयर को चुनौती दी। दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।