WWE: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने हाल ही में खुलासा करते हुए उन्हें जेल भेजे जाने का कारण बताया। WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बेटे डॉमिनिक इस वक्त रॉ (Raw) में जजमेंट डे (Judgment Day) नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं। बता दें, डॉमिनिक साल 2022 में क्रिसमस ईव के मौके पर रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के साथ अपने ग्रैंडपैरेंट्स के घर गए थे।इस दौरान डॉमिनिक और उनके माता-पिता के बीच बहस देखने को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आकर डॉमिनिक को गिरफ्तार कर लिया था। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने हाल ही में Sportskeeda के रिजू दासगुप्ता को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा-"मुझे नहीं लगता है कि उन्हें (फैंस) विश्वास है कि मैंने कठिन समय बिताया था। उन्हें विश्वास नहीं है कि मैं जेल में था, लेकिन वो नहीं जानते हैं कि मेरे ग्रैंडपैरेंट्स के घर में चीज़ें हाथ से निकल गईं थी, उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया था।"फुटेज में दिखाया गया था कि डॉमिनिक मिस्टीरियो की मां ने रिया रिप्ली को थप्पड़ मारा था। हालांकि, डॉमिनिक वहां मौजूद मिस्टीरियो फैमिली के एकमात्र सदस्य थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बारे में बात करते हुए डॉमिनिक ने कहा-"रिया के एक्शन के बाद, रिया ने नहीं बल्कि मेरी मां ने रिया को थप्पड़ मारा था। हमे वहां से ले जाया गया क्योंकि मैंने परिस्थिति को गलत तरीके से हैंडल किया। शायद मैंने पुलिस के साथ बदतमीजी कर दी थी, उन्होंने कुछ समय के लिए मुझे जेल में डाल दिया था।"WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के अरेस्ट के बाद क्या हुआ था?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Dominik Mysterio has been released from jail after getting arrested on Christmas Eve!37233Dominik Mysterio has been released from jail after getting arrested on Christmas Eve! https://t.co/TfDAHhdeQGजजमेंट डे मेंबर्स रिया रिप्ली, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक मिस्टीरियो का बेल कराते हुए उन्हें जेल से बाहर निकाला था। इसके बाद ही डॉमिनिक ने खुद को 'प्रिजन डॉम' निकनेम दे दिया।डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बताया-"कई लोग विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन मामी वहां थीं, प्रीस्ट वहां थे और फिन वहां थे जब उन्होंने मेरा बेल कराया था, इसलिए वो जानते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है।"रिपोर्ट्स की माने तो डॉमिनिक मिस्टीरियो WrestleMania 39 में अपने पिता रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।