NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी खास था क्योंकि NXT के इस एपिसोड के दौरान मेन रोस्टर से तीन सुपरस्टार्स नज़र आए थे। बता दें, NXT में चार्ली डेम्पसे (Charlie Dempsey) vs हैंक वॉकर (Hank Walker) मैच के दौरान ड्रू गुलक (Drew Gulak) ने नज़र आकर सभी को चौंका दिया था। ड्रू गुलक यह मैच खत्म होने के बाद बैकस्टेज चले गए थे और ऐसा लग रहा है कि उनके चार्ली डेम्पसे के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत होने वाली है। WWE ने ड्रू गुलक की NXT में वापसी कराके सही फैसला लिया है क्योंकि उनका मेन रोस्टर में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा न्यू डे भी इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान नज़र आए थे। बता दें, न्यू डे ने NXT टैग टीम चैंपियंस प्रिटी डेडली के सैगमेंट में दखल दिया था। इसके बाद न्यू डे ने NXT Deadline में प्रिटी डेडली के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। बता दें, न्यू डे WWE के सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक हैं, इसलिए प्रिटी डेडली के लिए उनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना आसान नहीं होगा। यह देखना रोचक होगा कि प्रिटी डेडली की टीम NXT Deadline में न्यू डे जैसी बड़ी टीम को हराने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।WWE NXT में नज़र आने के बाद न्यू डे के कोफी किंग्सटन ने दी बड़ी प्रतिक्रियाKofi “Black Thor” Kingston@TrueKofiWe are #NXT! twitter.com/wwe/status/160…WWE@WWEThe roof just came off the NXT Arena!!! 🤯The #NewDay is on #WWENXT!@AustinCreedWins @TrueKofi1012101The roof just came off the NXT Arena!!! 🤯The #NewDay is on #WWENXT!@AustinCreedWins @TrueKofi https://t.co/BemhRfZMfKWe are #NXT! 👀 twitter.com/wwe/status/160…WWE NXT में नज़र आने के बाद अब न्यू डे के कोफी किंग्सटन ने प्रतिक्रिया दी है। बता दें, कोफी किंग्सटन ने न्यू डे को लेकर किए गए WWE के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा-"हम NXT हैं।"बता दें, NXT Deadline इवेंट का आयोजन 10 दिसंबर (भारत में 11 दिसंबर) को होने जा रहा है। अगर न्यू डे इस इवेंट में प्रिटी डेडली को हराकर नए NXT टैग टीम चैंपियंस बनते हैं तो यह कोफी किंग्सटन की WWE में 23वीं चैंपियनशिप जीत होगी। कोफी किंग्सटन पहले ही अपने WWE करियर के दौरान काफी कुछ हासिल कर चुके हैं और वो NXT टैग टीम चैंपियनशिप को जीतकर अपने करियर को बेहतर बनाना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।