WWE ने CM Punk की वापसी का किया ऐलान, पूर्व चैंपियन का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्सा, Raw में SummerSlam के लिए मैच होगा ऑफिशियल? 

WWE Raw, CM Punk, Drew Mcintyre, Seth Rollins,
WWE Raw में सीएम पंक की वापसी के बाद जमकर बवाल हो सकता है (Photo: WWE.com)

CM Punk WWE Raw Return Drew Mcintyre Angry Reaction: WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए सीएम पंक (CM Punk) की वापसी का ऐलान हो चुका है। उनकी वापसी की खबर सुनकर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का गुस्सा जबरदस्त तरीके से फूट पड़ा है।

Ad

Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने ड्रू का सस्पेंशन हटाने को लेकर उन्हें इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में बुलाया था। पीयर्स ने मैकइंटायर के रिंग में आने के बाद उनसे सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ने के बारे में पूछा और हील सुपरस्टार ने अपने कट्टर दुश्मन का सामना करने की इच्छा जताई। इसके बाद एडम ने स्कॉटिश वॉरियर को रेफरी से माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

यही नहीं, ड्रू मैकइंटायर ने रेफरी पर अटैक कर दिया और जल्द ही सैथ रॉलिंस ने आकर ड्रू पर अटैक करते हुए उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। WWE ने हाल ही में X के जरिए अगले हफ्ते Raw में सीएम पंक की वापसी का ऐलान किया। कंपनी ने अपने इस पोस्ट में पंक द्वारा स्टील चेयर से मैकइंटायर पर हमला करने की तस्वीर इस्तेमाल की। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा,

"जो कुछ भी हुआ उसके बाद भी आप लोगों ने सचमुच इस तस्वीर को इस्तेमाल किया है?"

बता दें, यह तस्वीर Money in the Bank 2024 की है जहां सीएम पंक ने ड्रू मैकइंटायर के कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद उनपर स्टील चेयर से हमला कर दिया था। इस वजह से ड्रू वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने बिना ही अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे थे।

Ad

WWE Raw में अगले हफ्ते वापसी के बाद क्या करने वाले हैं सीएम पंक?

SummerSlam के करीब आने के साथ ही सीएम पंक की फिटनेस चर्चा का विषय बन चुकी है। ऐसा लग रहा है कि पंक अगले हफ्ते Raw में वापसी के बाद खुद के मेडिकली क्लियर होने का ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर सैगमेंट में दखल देकर उनके खिलाफ मैच की मांग कर सकते हैं। इस स्थिति में WWE SummerSlam के लिए सैथ vs ड्रू vs सीएम पंक मैच ऑफिशियल कर सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications