Drew Mcintyre & Suryakumar Yadav: WWE सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने एक बार फिर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ की है और ट्वीट करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। मैकइंटायर का यह बयान सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी के बाद आया। हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मौंगानुई में सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। इसमें स्काई ने अपनी क्लास एक बार फिर दिखाई और अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111* रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में स्काई ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। इसी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया। पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने सूर्यकुमार यादव की पारी को लेकर ट्वीट किया और लिखा, "सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर करके दिखाया। मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन टी20 प्लेयर"Drew McIntyre@DMcIntyreWWEMy man Sky Yadav coming through again Best T20 player in the world right now! twitter.com/btsportcricket…Cricket on BT Sport@btsportcricketSuryakumar Yadav is making international cricket look like a video game 🤯111* off 51 He's a cheat code!1599212Suryakumar Yadav is making international cricket look like a video game 🤯111* off 51 💥He's a cheat code! https://t.co/aM1V2clUdwMy man Sky Yadav coming through again 👀 Best T20 player in the world right now! twitter.com/btsportcricket…यह पहला मौका नहीं है जब मैकइंटायर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी जबरदस्त पारी के बाद स्कॉटिश वॉरियर ने उनकी जमकर तारीफ की थी। मैकइंटायर ने स्काई को विश्व का सबसे बेहतरीन प्लेयर बताया था और एक बार फिर सूर्य ने पूर्व चैंपियन को उनका दीवाना बनाया। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर ने विराट कोहली को भी अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था और साथ ही जॉन एब्राहम और वरुण धवन जैसे बॉलीवुड एक्टर्स से मुलाकात भी की थी। WWE Survivor Series WarGames 2022 में ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे ड्रू मैकइंटायरWWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series WarGames है और यहां पर होने वाले मेंस WarGames मैच में वो केविन ओवेंस, शेमस, रिज हॉलैंड और बुच के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, सैमी ज़ेन और द उसोज़) का सामना करेंगे। Drew McIntyre@DMcIntyreWWEWarGames!!!117751033WarGames!!! https://t.co/k6yrJ8Wwr6इस मैच का बिल्डअप काफी जबरदस्त रहा है और मैकइंटायर की नज़र रोमन रेंस और सोलो सिकोआ से अपना बदला लेने पर होने वाली है। Clash at the Castle में सोलो सिकोआ की वजह से ही रोमन रेंस को हराने में ड्रू मैकइंटायर कामयाब नहीं हुए थे। वो इस मैच में अपनी टीम के लिए जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर खुद को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दावेदार के रूप में पेश करना चाहेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।