'अब शो दो-तीन लोगों के इर्द-गिर्द नहीं घूमता'- 39 साल के WWE रेसलर ने ट्रिपल एच के अंडर काम करने को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE
WWE सुपरस्टार ने दी दिल छू देने वाली प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Drew McIntyre Opens Up About Working Under Triple H: ट्रिपल एच के एरा में WWE में शानदार काम चल रहा है। पूर्व चैंपियन और 39 साल के ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने इस बार द गेम के अंडर काम करने का अपना अनुभव साझा किया है।

Ad

ड्रू मैकइंटायर के लिए साल 2024 अभी तक अच्छा रहा है। वो लगातार लाइमलाइट में रहे। फैंस देख रहे हैं कि ट्रिपल एच के नेतृत्व में माइक और रिंग में वो क्या करने में सक्षम हैं। The Masked Man शो में बात करते हुए ड्रू ने बताया कि कैसे वो द गेम के अंडर काम करने से कंंफर्टेबल हो गए हैं। उन्होंने कहा,

WWE के साथ क्रिएटिव माहौल, ट्रिपल एच लीड कर रहे हैं, वहां पर एक ऐसी आजादी है जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं की थी। अब आप देख रहे होंगे कि हमें बहुत सुपरस्टार मिल गए हैं। अब सभी को खोजा जा रहा है। अब कोई भी शो दो-तीन लोगों के इर्द-गिर्द नहीं घूमता है।

मैकइंटायर ने आगे कहा,

मुझे हर चीज की परवाह है। मैं बिल्कुल वही करूंगा जो सोचता हूं, जो चाहता हूं, अगर लोगों को ये पसंद नहीं है तो उन्हें हटा दें। फैंस अगर मेरे साथ हैं तो मैं किसी और के बारे में नहीं सोचता। मैं परवाह नहीं करता कि कौन क्या सोच रहा है, इसमें रोस्टर के लोग भी शामिल हैं। मैं हमेशा अपना सौ प्रतिशत देता हूं।
Ad

WWE SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर को मिली थी जीत

ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी पिछले कुछ समय से सीएम पंक के साथ चल रही है। फैंस को इनकी फ्यूड में मजा आ रहा है। SummerSlam 2024 में दोनोंं के बीच मैच हुआ था। सैथ रॉलिंस ने मुकाबले में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी। मैच के दौरान पंक ने सैथ के ऊपर हमला कर दिया था। अंत में ड्रू ने जीत हासिल की।

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE Bash in Berlin में भी मुकाबला होगा। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच स्ट्रैप मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। फैंस को इस मुकाबले में भी मजा आएगा। सभी की नजरें पंक के ऊपर होंगी। देखना होगा कि वो इस बार जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications