WWE दिग्गज के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हुआ बहुत बड़ा खुलासा, फैंस के लिए आई खुशखबरी के बीच नई रिपोर्ट ने चौंकाया

WWE ड्रू मैकइंटायर के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आई
WWE ड्रू मैकइंटायर के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आई

Drew McIntyre: ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उनके WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार अपडेट सामने आई है। इसी बीच उन्हें फ्यूचर को लेकर अब एक और बड़ी खबर देखने को मिली है।

Ad

WWE फैंस इस समय द स्कॉटिश वॉरियर की लगातार बात कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुए मेंस Elimination Chamber मैच में जीत हासिल की। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद वो अब WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज करते हुए नजर आएंगे।

पिछले कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर के फ्यूचर को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि उन्होंने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई थी कि उनका कॉन्ट्रैक्ट WrestleMania 40 के बाद खत्म हो जाएगा। इसी बीच BWE ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कई अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ड्रू मैकइंटायर ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। उनके इस नए कॉन्ट्रैक्ट की अभी तक डिटेल्स सामने नहीं आई है।

Ad

बाद में Daily Mail के Alex McCarthy ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अभी तक ड्रू मैकइंटायर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। दो अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स पिछले कुछ समय में सामने आई हैं। इसने फैंस को सरप्राइज और कन्फ्यूज कर दिया है।

Ad

Dave Meltzer ने इससे पहले दिया था WWE स्टार Drew McIntyre के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट

हाल में ही Wrestling Observer Radio पर बात करते हुए डेव मैल्टज़र ने ड्रू मैकइंटायर को लेकर कहा था कि उन्होंने WWE के साथ कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन वो अपने कैरेक्टर में हुए बदलाव से काफी ज्यादा खुश हैं। वो इस समय कंपनी में अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बात कर रहे हैं। मैल्टज़र के अनुसार वो WWE के साथ जल्द ही नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं।

बता दें कि WrestleMania 40 में ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में नज़र आएंगे। इस मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई है क्योंकि इससे पहले सैथ ने दो बार (Crown Jewel 2023 और Raw स्पेशल Day 1 में) ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया है। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार ड्रू चैंपियनशिप जीतने के लिए क्या खास करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications