WWE: एक बड़े WWE सुपरस्टार के रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 के बाद कंपनी छोड़ने की अफवाहें सामने आ रही है। इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 से पहले रेड ब्रांड का आखिरी शो था। Raw के इस एपिसोड के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था।बता दें, इस हफ्ते Raw का एपिसोड शुरू होने से पहले मैकइंटायर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कई सुपरस्टार्स पर निशाना साधा था। PWInsider की रिपोर्ट्स की माने तो स्कॉटिश वॉरियर के कॉन्ट्रैक्ट स्टेट्स में अभी भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 40 के बाद फ्री एजेंट बन जाएंगे। बता दें, पिछले साल WrestleMania के बाद ड्रू ने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था।इस वजह से उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा दिया गया था। PWInsider की रिपोर्ट में बताया गया कि नई डील साइन करने के लिए अभी भी काफी वक्त है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं लेकिन उनके ये दोनों रन महामारी के दौरान देखने को मिले थे जब खाली एरीना में शोज का आयोजन किया जाता था। अब वक्त ही बताएगा कि मैकइंटायर का WWE में भविष्य क्या होने वाला है।WWE Raw में इस हफ्ते Drew Mcintyre vs Damian Priest मैच में किसकी हुई जीत? View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट का आमना-सामना हुआ। यह मैच शुरू होते ही मैकइंटायर & प्रीस्ट ने एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करना शुरू कर दिया और कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के अंतिम पलों में आर-ट्रुथ वहां आकर डेमियन को पैसे दिखाने लगे। इससे गुस्सा होकर जजमेंट डे मेंबर ने उन्हें धक्का दे दिया।थोड़ी देर बाद डेमियन प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर को अपना फिनिशर देकर पिन किया लेकिन ट्रुथ पर ध्यान होने के कारण रेफरी पिन काउंट नहीं कर पाए। इसके बाद डेमियन ने आर-ट्रुथ को रिंग के बाहर कर दिया। जल्द ही, ड्रू ने प्रीस्ट को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।