Gunther: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2023 में मैट रिडल (Matt Riddle) को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। अब गुंथर के सामने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) नाम की बड़ी चुनौती सामने आ चुकी है। बता दें, मैकइंटायर ने Money in the Bank 2023 में वापसी करते हुए गुंथर के साथ दुश्मनी जारी रखी थी।ड्रू मैकइंटायर हाल ही में WWE The Bump के एक एपिसोड में नज़र आए। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर ने गुंथर की काफी तारीफ की और उनकी बादशाहत खत्म करने का दावा किया। ड्रू मैकइंटायर ने कहा-" उन्होंने आईसी टाइटल की वैल्यू को काफी बढ़ा दिया है। आईसी चैंपियनशिप वहां है जहां इसे होना चाहिए। जब मैं बड़ा हो रहा था तो इस टाइटल का काफी महत्व था। मुझे याद नहीं है कि यह कब इतने लंबे समय तक इस स्तर पर रहा था। जब मैंने साल 2009 में इसे जीता था तो उस वक्त भी इस टाइटल का महत्व था। लेकिन आगे चलकर इस टाइटल की वैल्यू कम हो गई। हमें इस चीज़ को लेकर चर्चा करने की जरूरत नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ। मैं जब WWE के बाहर था, तभी से गुंथर की डेवलपमेंट देख रहा हूं। जब मैंने गुंथर को जर्मनी में देखा तो कहा था कि उनमें कुछ बात तो है।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Do you think Drew McIntyre will dethrone Gunther? 🤔#WWERaw #WWE2629119Do you think Drew McIntyre will dethrone Gunther? 🤔#WWERaw #WWE https://t.co/rertte94MHड्रू मैकइंटायर ने आगे कहा-" ड्रू मैकइंटायर की वापसी हो चुकी है। अगर ड्रू मैकइंटायर किसी WWE शो का हिस्सा हैं तो आप जानते हैं कि आपको एक अच्छा शो देखने को मिलेगा। आखिरकार, मैं लाइव फैंस के सामने टाइटल जीतने के बड़े पल को चेस कर रहा हूं, आइए इसे संभव बनाते हैं।"WWE आईसी चैंपियन Gunther ने Drew Mcintyre के पूर्व टैग टीम पार्टनर को लेकर दिया बड़ा बयानRoman Reigns SZN 💥@reigns_era“Yeah, he certainly raised the prestige 100%. The Intercontinental Championship is where it should be.” - Drew McIntyre (WWE The Bump)2636154“Yeah, he certainly raised the prestige 100%. The Intercontinental Championship is where it should be.” - Drew McIntyre (WWE The Bump) https://t.co/XqOsVLUpyfड्रू मैकइंटायर & कोडी रोड्स अतीत में टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं और इस टीम ने साल 2010 में WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। गुंथर ने हाल ही में My Love Letter To Wrestling को दिए इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर के पूर्व टैग टीम पार्टनर कोडी रोड्स के बारे में और Royal Rumble 2023 मैच का रनर अप होने को लेकर बात करते हुए कहा-"इस मैच के अंत में कुछ रोचक चीज़ें शामिल करना सुपर कूल था। मुझे लगता है कि कोडी रोड्स ठीक मेरे विपरीत हैं। आगे चलकर हमारे बीच मैच होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले कुछ सालों में हमारे बीच कई मैच होंगे।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।