खतरनाक WWE Superstar ने CM Punk को दिया धमकी भरा संदेश, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन से भी बदला लेने का किया ऐलान

WWE दिग्गज सीएम पंक को ड्रू मैकइंटायर से सावधान रहने की जरूरत है
WWE दिग्गज सीएम पंक को ड्रू मैकइंटायर से सावधान रहने की जरूरत है

CM Punk: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) के कारण ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का रेसलमेनिया (WrestleMania) मोमेंट खराब हो गया था। अब ड्रू ने पंक को धमकी भरा संदेश दिया है। यही नहीं, मैकइंटायर ने उनसे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने वाले सुपरस्टार से भी बदला लेने का ऐलान कर दिया है।

Ad

स्कॉटिश वॉरियर ने WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ा था। इस मुकाबले के दौरान सीएम पंक कमेंट्री का हिस्सा थे। ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद पंक पर तंज कसने लगे। इससे गुस्सा होकर सीएम ने ड्रू पर जबरदस्त हमला कर दिया।

Ad

इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने एरीना में एंट्री करने के बाद मैकइंटायर पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी। इससे स्कॉटिश वॉरियर का WrestleMania मोमेंट खराब हो गया। उन्होंने हाल ही में X पर इस बारे में बात करते हुए दिग्गज पर निशाना साधा। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने X पर अपने पोस्ट में लिखा,

"मैं सीएम पंक को मेरा पल खराब करने के लिए कभी माफ नहीं करूंगा।"

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट से बदला लेने का किया ऐलान

Ad

ड्रू मैकइंटायर के पास इस हफ्ते Raw में फैटल 4 वे मैच जीतकर डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका था। हालांकि, ड्रू यह मैच हारकर टाइटल मुकाबले में जगह बनाने से चूक गए थे। अब उन्होंने प्रीस्ट से बदला लेने का नया तरीका ढूढ़ना शुरू कर दिया है।

मैकइंटायर ने हाल ही में X के जरिए खुलासा किया कि वो डेमियन की बेइज्जती करने का तरीका ढूढ़ रहे हैं। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने X पर लिखा,

"वीडियो फुटेज की स्टडी करने का समय आ चुका है, मैं उन्हें कहां चोट पहुंचा सकता हूं? उनकी कमजोर कड़ी क्या है? मैं डेमियन प्रीस्ट की बेइज्जती करना चाहता हूं।"

बता दें, Raw में जे उसो ने सीएम पंक की मदद से ड्रू मैकइंटायर को पिन करते हुए फैटल 4 वे मैच जीता था। अब जे को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। हालांकि, अभी इस टाइटल मुकाबले की तारीख का खुलासा किया जाना बाकी है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications