Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) इस समय भारत में आए हुए हैं। मैकइंटायर की मुलाकात इस दौरान कई बड़े सेलिब्रिटी से हुई है। थोड़े समय पहले उन्होंने जॉन अब्राहम (John Cena) के साथ तस्वीर शेयर की थी। अब उन्होंने प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फोटो डाली है। वरुण काफी बड़े रेसलिंग फैन हैं और ड्रू मैकइंटायर ने इसी कारण उनकी तारीफ की।WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन से हुईड्रू मैकइंटायर इस समय भारत में किसी काम से आए हैं और इसी कारण प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि वो किस काम के लिए आए हैं। हालांकि, जल्द ही WWE द्वारा इस चीज़ की जानकारी मिल जाएगी। वरुण धवन प्रोफेशनल रेसलिंग के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने कई बार इस चीज़ को लेकर जानकारी दी है।उन्हें द रॉक से भी शाउटआउट मिला है। धवन असल में ट्रिपल एच, शार्लेट फ्लेयर, जिंदर महल, और ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत कई WWE स्टार्स से मुलाकात कर चुके हैं। अब वो ड्रू मैकइंटायर से भी मिले और मैकइंटायर ने उन्हें टैग करते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर की जमकर तारीफ की और उन्हें एक असली रेसलिंग फैन बताया। पूर्व WWE चैंपियन ने अपने ट्वीट में कहा,"वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और वो सही मायने में रेसलिंग के फैन हैं। हम कई घंटों तक इस बिजनेस के बारे में बात कर सकते थे! आपको शो पर देखने का मैं इंतजार नहीं कर सकता। भले ही वो शो यूनाइटेड स्टेट्स में हो या फिर भारत में हो।"यह रहा ड्रू मैकइंटायर का वरुण धवन के लिए खास ट्वीट:Drew McIntyre@DMcIntyreWWE.@Varun_dvn is one of the biggest badasses in Bollywood and a legit wrestling fan. We could’ve spoke for hours about the business! I can’t wait for you to come to a show, whether it be in the US or India 8278469.@Varun_dvn is one of the biggest badasses in Bollywood and a legit wrestling fan. We could’ve spoke for hours about the business! I can’t wait for you to come to a show, whether it be in the US or India 🇮🇳 https://t.co/oAxJv711weसाथ ही एक और वीडियो सामने आई। इस वीडियो में मैकइंटायर ने घवन को एक शानदार गिफ्ट दिया। उन्होंने इसपर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। WWE India के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को पोस्ट करके यह बताया कि दोनों साथ मिलकर किसी तरह का कोलैबरेशन भी कर सकते हैं।WWE India@WWEIndia.@Varun_dvn x @DMcIntyreWWE...we all love to see it! #IndiaWelcomesDrew #SonySportsNetwork @SonySportsNetwk27545.@Varun_dvn x @DMcIntyreWWE...we all love to see it! #IndiaWelcomesDrew #SonySportsNetwork @SonySportsNetwk https://t.co/dfBxO6olNXWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।