Drew McIntyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का सामना क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ होना है। इस मैच से पहले कुछ हफ्तों पहले कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने ड्रू मैकइंटायर पर अटैक किया था। ऐसे में अब ड्रू मैकइंटायर ने कैरियन क्रॉस को लेकर बड़ा बयान दिया है।दरअसल, पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने हाल में ही अपने पार्टनर स्कार्लेट के साथ SmackDown शो में वापसी की। अपने रिटर्न के बाद ही उन्होंने स्कॉटिश वॉरियर पर अटैक कर दिया था। उनके इस अटैक के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे है कि फ्यूचर में ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नजर आ सकते हैं।पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने कैरियन क्रॉस को लेकर कही ये बातपूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल में ही El Brunch de शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका सारा ध्यान इस समय रोमन रेंस पर हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस को हराने के बाद कैरियन क्रॉस का सामना करेंगे। कैरियन क्रॉस को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि"अभी मेरा ध्यान Clash at the Castle में होने वाले मैच पर है क्योंकि ये मेरे करियर का सबसे बड़ा मैच है, लेकिन कैरियन क्रॉस इस समय मेरा पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। वो हर जगह पर कुछ ना कुछ सिंबल रख रहे हैं और मुझे याद दिला रहे हैं कि वो मेरे पीछे हैं। कनाडा में हुए पिछले हफ्ते शो के दौरान उन्होंने मेरे लॉकरूम में Hourglass रख दिया था। मैं समझता हूं कि कैरियन क्रॉस इस समय वो हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे वो अपना समझते हैं, लेकिन उन्हें भी समझना होगा कि मैं अभी बहुत ज्यादा बिजी हूं। "Drew McIntyre@DMcIntyreWWEWhat is yours…now is mine#Smackdown155421413What is yours…now is mine#Smackdown https://t.co/GBpuqj9ht8उन्होंने आगे कहा:"मुझे अभी रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच लड़ना है। इस वजह से वो अभी पीछे हट सकते हैं। जब मैं रोमन रेंस से निपट लूंगा तो मैं उनके फेस पर किक मारूंगा और मैं उनका लिटिल सैंडग्लास तोड़ दूंगा। " View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।