WWE Survivor Series में Randy Orton की वापसी से ठीक पहले पूर्व चैंपियन ने किया खास पोस्ट, फैंस से पूछा बड़ा सवाल

रैंडी ऑर्टन की वापसी ज्यादा दूर नहीं है
रैंडी ऑर्टन की वापसी ज्यादा दूर नहीं है

WWE: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी होने जा रही है। इस बड़ी वापसी से ठीक पहले पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने हाल ही में खास पोस्ट करते हुए फैंस से बड़ा सवाल पूछा। बता दें, रैंडी और ड्रू Survivor Series 2023 में होने जा रहे मेंस WarGames मैच में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी के रूप में उतरने वाले हैं।

Ad

स्कॉटिश वॉरियर मेंस WarGames मैच में जजमेंट डे की टीम की तरफ से लड़ने वाले हैं। वहीं, इस मुकाबले के लिए रैंडी ऑर्टन की टीम में जे उसो, कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और सैथ रॉलिंस शामिल हैं। देखा जाए तो दोनों ही टक्कर की टीमें हैं इसलिए इस मुकाबले के नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में X (पहले ट्विटर) के जरिए फैंस से सवाल पूछा-

"क्या आपको मजा नहीं आया?"

दिग्गज ने WWE Raw में Drew Mcintyre को मिल रही बुकिंग की तारीफ की

Ad

विंस रुसो को इस हफ्ते Raw में WWE द्वारा ड्रू मैकइंटायर को दी गई बुकिंग काफी पसंद आई। मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान जे उसो पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इसका फायदा उठाकर जजमेंट डे टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने में कामयाब रहे थे। वहीं, इस हफ्ते ड्रू प्रोमो देकर हील टर्न लेने के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए थे।

विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए दावा किया कि ड्रू मैकइंटायर में बहुत बड़ा स्टार बनने की क्षमता है। रेसलिंग दिग्गज स्कॉटिश वॉरियर के प्रोमो से भी काफी प्रभावित दिखाई दिए। विंस रूसो ने कहा-

"मुझे प्रोमो पसंद आया। ड्रू ने जो कुछ भी कहा वो सच था। लोग उन्हें जबरदस्त तरीके से बू कर रहे हैं, इसकी किसे परवाह है? अगर वो ड्रू को इस रास्ते पर रखते हैं तो यह अच्छा होगा। हालांकि, उन्हें इस रास्ते पर बनाए रखने की जरूरत है।"

ड्रू मैकइंटायर Survivor Series में अपनी टीम को जीत दिलाकर स्टेटमेंट जारी करना चाहेंगे लेकिन उनके लिए यह काम बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications